सरताज खान
लोनी: शुक्रवार को क्षेत्र में 75 वा गणतंत्र दिवस राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के अलावा सरकारी विभागों में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान सभी समुदायो के बीच देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। हर किसी ने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सैनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन किया तत्पश्चात सभी के बीच मिठाइयां आदि वितरित की गई जबकि कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन हुआ।
कड़ाके की ठंड के बावजूद नन्हे-मुन्ने छोटे बच्चों ने 26 जनवरी संविधान दिवस पर देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटोरी। गुलाब वाटिका के शशि प्रभा प्ले स्कूल में पहुंचे भाजपा नेता वीरेंद्र त्यागी व जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, इस दिन देश के हर कोनों में ध्वजवन्दन होता हैं। देश की आजादी के लिए अनेक देश भक्तों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे यही कारण फागी अग्रेजो को अपने घुटने टेकने पड़े थे। हम सभी को भी उन शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने देश की आन बान और शान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
पूर्व नपा अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ बिनोद बंसल ने लोनी इंटर कॉलेज सहित कई स्कूल एवं अन्य स्थानों पर पहुंचे और वहां गणमान्य लोगों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया तथा राष्ट्रीय गान गाया। उन्होंने देश की शान में लोगों को संबोधित भी किया। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर निकाली गई ध्वजारोहण तिरंगा यात्रा में शामिल हुए धर्मेंद्र त्यागी ने कई स्थानों पर तिरंगा फहराकर क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों को 75 वे आजादी अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि असंख्य मां भारती के सपूतों के कठिन तपस्या और त्याग के बाद देश को आज़ादी मिली और गणतंत्र स्थापित हुआ। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा देश एकजुट है। रामराज की स्थापना हुई है, धर्म और जाति का भेद मिटाकर पूरा देश आज एक तिरंगे के नीचे खड़ा है। उपरोक्त के अलावा क्षेत्र में स्थित तमाम पुलिस प्रशासनिक कार्यालय पर भी विधिवत रूप से झंडा रोहण किया गया तथा राष्ट्रगान हुआ।
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…