Politics

बसपा नेता आकाश आनंद ने बीजेपी और कांग्रेस पर साजिश करने के लगाए आरोप, कहा- ‘बीजेपी और कांग्रेस बसपा और बहन जी के खिलाफ……’

मो0 सलीम

डेस्क: मायावती के भतीजे और बसपा नेता आकाश आनंद ने बीजेपी और कांग्रेस पर साजिश करने के आरोप लगाए हैं। आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस बसपा और बहन जी के ख़िलाफ़ बड़ी साजिश कर रहे हैं। पहली साजिश, हमारे मूवमेंट को ख़त्म करने के लिए मनुवादी मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि बसपा कांग्रेस को समर्थन दे दे। लेकिन आप सभी जानते हैं कि बहन जी किसी के दबाव में नहीं आती, उनका एकमात्र उद्देश्य दलित समाज को राजनीतिक ताकत बनाना है।’

आकाश आनंद ने लिखा, ‘दूसरी साजिश- कुछ चमचे नेताओं द्वारा फैलाई जा रही है कि बहन जी संन्यास ले रही हैं ताकि बहुजन आंदोलन के प्रति लोगों को भ्रमित किया जा सके।’ वो लिखते हैं, ‘2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान कर बहन जी ने मनुवादी, पूंजीवादी साजिशों को जवाब दे दिया है। बसपा न कांग्रेस का एजेंडा कामयाब होने देगी और न देश को बीजेपी के फ्री राशन और धर्म की चाशनी का गुलाम बनने देगी।’

बताते चले कुछ दिन पहले मायावती ने लोकसभा चुनावों में अकेले लड़ने की बात कही थी। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती के बीच भी बयानबाज़ी हुई थी। आकाश आनंद कहते हैं, ‘बहन जी हमेशा कहती रही हैं- दलित, शोषित, वंचित समाज के हक और सम्मान के लिए वो आखिरी सांस तक लड़ेंगी। मेहनतकश देशवासियों के स्वाभिमान और आर्थिक स्वतंत्रता की इस लड़ाई में हम सभी को आदरणीय बहन जी और बसपा को मज़बूत करना है। पूरी ताक़त से लड़ना है।’

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

4 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

5 hours ago