ईदुल अमीन
डेस्क: 14 जनवरी को मणिपुर से राहुल गांधी की यात्रा असम में पहुंची उसके बाद ही कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उनके काफ़िले पर हमला हुआ। इसे लेकर कांग्रेस ने शिकायत भी दर्ज कराई थी। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उनकी कार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया।
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘अभी कुछ मिनट पहले जुमुगुरिहट, सुनितपुर में मेरे वाहन पर बीजेपी की हुड़दंगी भीड़ ने हमला किया। उसने विंडशील्ड पर लगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्टिकर को फाड़ दिया। उन्होंने पानी फेंका और यात्रा के विरोध में नारे लगाए। लेकिन हम शांत बने रहे और उपद्रवियों से बचकर वहां तेज़ी से निकले। ये बिना शक असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की कारगुजारी है। हम इससे डरे नहीं हैं और आगे बढ़ते रहेंगे।’
राहुल गांधी ने असम सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया था जिसके बाद सीएम ने गांधी परिवार को भ्रष्ट कहा और यहां तक कि गिरफ़्तार करने की धमकी तक दी थी। ऐसी उम्मीद है कि 22 जनवरी को, जिस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, राहुल गांधी असम में होंगे।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…