आदिल अहमद
डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर रांची पहुंचे। 36 घंटे से वो कहां थे इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी। सोमवार को ईडी की तमाम कोशिशों के बाद भी वह सीएम को पूछताछ के लिए खोज नहीं सकी थी। वही आज बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश होंगे और उनसे ईडी की एक टीम कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में पूछताछ करेगी। लेकिन इससे पहले मंगलवार की देर रात उन्होंने अपने विधायकों के साथ बैठक की। राज्य में महागठबंधन की सरकार है जिसमें जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई (एमएल) शामिल है।
इस बैठक में जेएमएम की सांसद महुआ मांझी भी मौजूद थी। उन्होंने बैठक पूरी होने के बाद कहा- “ भाजपा के लोगों ने मुख्यमंत्री को भगोड़ा और ना जाने क्या क्या कह कर जो अराजकता पैदा कर दी थी और देश का माहौल खराब कर दिया था उसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने ये बैठक बुलायी थी और कहा कि मैं आ गया हूं और वो कल ईडी का सामना करेंगे। पहले भी ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की है।”
बताते चले सोमवार को ईडी की एक टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी थी कि वो व्यक्तिगत कारणों से दिल्ली गए हुए हैं। इसके बाद ईडी की टीम दिल्ली पहुंची लेकिन सोरेन अपने आवास पर नहीं मिले। ईडी की टीम उनके आवास से कुछ दस्तावेज और उनकी बीएमडब्लू कार और ड्राइवर को साथ ले गयी। इसके बाद ये सवाल उठने लगे की राज्य के सीएम आखिर कहां है। बीजेपी ने उन्हें ‘गुमशुदा’घोषित कर दिया। राज्य में बढ़ते हलचल के बीच मंगलवार दोपहर में हेमंत सोरेन रांची पहुंचे।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…