UP

एटा: ठण्ड से चाह रहा था राहत पाना और जल गया गरीब का आशियाँ, सामान जलकर हुआ राख में तब्दील, भैंसे जिंदा जली

मो0 कुमेल

डेस्क: बढती ठण्ड के कारण हर कोई परेशान है। हर कोई इस से राहत पाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। लोग अलाव का सहारा ले रहे है मगर यही अलाव एक परिवार के लिए कहर बन गया। दरअसल, मामला उत्तर प्रदे*श के एटा का है जहाँ बुधवार की रात एक झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं चार भैंस जिंदा जल गईं। घटना से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। आग देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जलेसर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव की है। यहां के रहने वाले देवासी सुजात की झोपड़ी में देर रात आग लग गई। आग लगने के बाद घरवाले चीख पड़े। शोर सुनकर आसपास लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आगर पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जा सकी, तब तक झोपड़ी और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।

इसके अलावा आग से झुलसीं चार भैंस की मौत हो गई। ग्राम प्रधान अफराक अंसार अली ने बताया कि झोंपड़ी में आग लगने से करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन से मदद दिलाने की पहल की जाएगी। अलाव से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

16 mins ago

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago