मिस्बाह बनारसी
डेस्क: कोई ऐसा नहीं है जो नहीं चाहता है कि वो खुबसूरत दिखे बल्कि लोग खुबसूरत और चमकते चेहरे के लिए कोई न कोई कवायद भी करता रहा है। शायद ही कोई ऐसा हो जो ये सब न करता हो। खुबसूरत दिखने के लिए लोग पार्लर जाते है मार्केट से नई-नई चीज़े लाते है। सभी चाहते हैं त्वचा हमेशा खिली और दमकती हुई नजर आए, लेकिन धूप, धूल और सही तरह से त्वचा की देखरेख ना करने पर चेहरा बेजान दिखना शुरू हो जाता है।
चेहरे को चावल के पानी से धोने के लिए आपको चावल और पानी की जरूरत होगी। एक कप चावल लेकर अच्छी तरह धो लें और एक गिलास पानी में इस चावल को डालकर लगभग आधा घंटा भिगोकर रखें। अब चावल को चावल छानकर अलग करें और इस पानी से चेहरा धोएं। चावल को पकाकर भी पानी अलग किया जा सकता है। इस पानी को ठंडा करने के बाद चेहरा धोया जा सकता है। इसके अलावा, चावल का पानी एक से 2 दिन फंर्मेंट करने के बाद भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। निखरी त्वचा पा लेंगे आप।
चावल के इस पानी को टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रूई में चावल का पानी लें और इसे चेहरे पर मलें। जब चेहरा सूख जाए तो धोकर साफ कर लें। चावल के पानी को चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है और यह अच्छे फेस सीरम की तरह भी काम करता है। एक चम्मच एलोवेरा जैल और बराबर मात्रा में चावल का पानी मिलाकर चेहरे पर सीरम की तरह लगाएं।
फेस पैक्स बनाने के लिए भी चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पानी को अलग-अलग फेस पैक्स को मिक्स करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर बालों पर भी चावल का पानी खूब लगाते हैं। इससे बालों को मुलायम और लंबा होने में मदद मिलती है।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र में औरंगजेब पर शुरू हुआ विवाद के मुगल शासक के कब्र…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले अंधविश्वास की बड़ी घटना सामने आई है।…
अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…
सबा अंसारी डेस्क: रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के मदरसा पुरूवा मजरे जलालपुर धई गांव…
तारिक खान डेस्क: छतरपुर पुलिस ने टीआई अरविन्द कुजूर के सुसाइड केस की गुत्थी सुलझा ली…