मिस्बाह बनारसी
डेस्क: कोई ऐसा नहीं है जो नहीं चाहता है कि वो खुबसूरत दिखे बल्कि लोग खुबसूरत और चमकते चेहरे के लिए कोई न कोई कवायद भी करता रहा है। शायद ही कोई ऐसा हो जो ये सब न करता हो। खुबसूरत दिखने के लिए लोग पार्लर जाते है मार्केट से नई-नई चीज़े लाते है। सभी चाहते हैं त्वचा हमेशा खिली और दमकती हुई नजर आए, लेकिन धूप, धूल और सही तरह से त्वचा की देखरेख ना करने पर चेहरा बेजान दिखना शुरू हो जाता है।
चेहरे को चावल के पानी से धोने के लिए आपको चावल और पानी की जरूरत होगी। एक कप चावल लेकर अच्छी तरह धो लें और एक गिलास पानी में इस चावल को डालकर लगभग आधा घंटा भिगोकर रखें। अब चावल को चावल छानकर अलग करें और इस पानी से चेहरा धोएं। चावल को पकाकर भी पानी अलग किया जा सकता है। इस पानी को ठंडा करने के बाद चेहरा धोया जा सकता है। इसके अलावा, चावल का पानी एक से 2 दिन फंर्मेंट करने के बाद भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। निखरी त्वचा पा लेंगे आप।
चावल के इस पानी को टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रूई में चावल का पानी लें और इसे चेहरे पर मलें। जब चेहरा सूख जाए तो धोकर साफ कर लें। चावल के पानी को चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है और यह अच्छे फेस सीरम की तरह भी काम करता है। एक चम्मच एलोवेरा जैल और बराबर मात्रा में चावल का पानी मिलाकर चेहरे पर सीरम की तरह लगाएं।
फेस पैक्स बनाने के लिए भी चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पानी को अलग-अलग फेस पैक्स को मिक्स करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर बालों पर भी चावल का पानी खूब लगाते हैं। इससे बालों को मुलायम और लंबा होने में मदद मिलती है।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…