National

कांग्रेस का दावा ‘आयकर विभाग ने उसके तीन खातो से निकाले 65 करोड़ से अधिक रूपये’

शफी उस्मानी

डेस्क: कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया है कि मंगलवार को आयकर विभाग ने बैंकों को कांग्रेस, इंडियन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के खातों से 65 करोड़ रुपये से अधिक सरकार को ट्रांसफ़र करवाने के निर्देश दिए हैं। अजय माकन ने बताया है कि इनमें से पाँच करोड़ रुपये इंडियन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के बैंक खाते से लिए गए हैं और बाकी 60.25 करोड़ रुपये इंडियन नेशनल कांग्रेस के खाते से।

अजय माकन ने कहा है कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के लिए इनकम टैक्स भरना ज़रूरी नहीं है और बीजेपी भी कोई आयकर नहीं भरती है। उन्होंने सवाल किया कि ‘फिर कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की ये मांग क्यों?’ अजय माकन ने बताया कि इनकम टैक्स अपीलीय ट्राइब्यूनल में इस मामले पर आज कांग्रेस ने अपना पक्ष रखा है और इसकी सुनवाई कल भी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि जिस चंदे पर सवाल किया जा रहा है वो आईवाईसी और एनएसयूआई के क्राउडफंडिंग अभियानों सहित कई ज़मीनी प्रयासों के बाद जुटाया गया था। अजय माकन ने कहा कि ये परिस्थिति देश में लोकतंत्र को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। ‘क्या ये ख़तरे में है?’ उन्होंने कहा कि पार्टी को अब न्यायपालिका से उम्मीद है।

बताते चले कि बीते सप्ताह कांग्रेस ने दावा किया था कि आयकर विभाग ने उसके सभी बैंक खातों को फ़्रीज़ कर दिया है और 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की है। इस मामले में कांग्रेस ने आयकर विभाग में अपील की थी। इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने जानकारी दी थी कि अपीलीय ट्राइब्यूनल की ओर से एक सीमा तक पैसे बैंक अकाउंट में रखकर बाकी पैसा निकालने की इजाज़त दी गई थी। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि जो सीमा दी गई है, उससे कहीं कम पैसा पार्टी के अकाउंट में है।

pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

14 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

15 hours ago