ए0 जावेद
वाराणसी: जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आगामी 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वाराणसी में कुल 131 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय किसी तरह के अनुचित साधन प्रयोग/तलाशी की व्यवस्था, परीक्षा के दौरान सतर्क पर्यवेक्षण कराने आदि की चाक चौबंद व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतें।
संयुक्त पुलिस आयुक्त के एजिल रसन द्वारा भी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के पूर्व तैयारियों एवं परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी। एडीएम सिटी आलोक वर्मा द्वारा परीक्षा संचालन की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, समस्त डीसीपी, एसीपी सहित शिक्षा विभाग के सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एसीपी दशाश्वमेघ प्रज्ञा पाठक ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण
इस दिशानिर्देश के बाद एसीपी दशाश्वमेघ प्रज्ञा पाठक ने इस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा और दल बल के साथ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। एसीपी दशाश्वमेघ प्रज्ञा पाठक ने कहा कि शासन की मंशानुरूप परीक्षा संपन्न करवाने हेतु सभी तैयारी मुकम्मल कर लिया गया है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…