Varanasi

ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण: अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के साथ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रतिनिधि ने किया बैठक

तारिक़ आज़मी

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसजिद कमेटी के संग कल शाम इन्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के एक प्रतिनिधि मंडल ने भेट दिया और मौजूदा हालात का जायजा लिया। मस्जिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन के आवास पर हूई इस बैठक में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने ज्ञानवापी मस्जिद के मुतालिल्क तमाम मुकदमातो पर गौर-ओ-फिक्र किया।

ज्ञानवापी मस्जिद के सम्बन्ध में चल रहे विवादों पर देश का मुस्लिम समाज चिंताग्रस्त है। इस क्रम में ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के द्वारा समस्त मुकदमो में पैरवी कर रही है। संस्था से समस्त हालात का जायजा लेने के लिए कल शाम इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाक़ात किया और हालात-ए-हाजरा का जायजा लिया।

इस बैठक में आये हुवे प्रतिनिधि मंडल ने अंजुमन को हर कदम पर मदद करने का आश्वासन देते हुवे कहा कि आप लोगो का प्रयास सराहनीय है। आप खुद को अकेला न समझे पूरी कौम आपके साथ है। अंजुमन के कामो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुवे प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इस दौर में जितनी कठिनाइयो के साथ अंजुमन अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है, वह सराहनीय है।

pnn24.in

Recent Posts

इश्क में ज़िन्दगी का खेला ऐसा खेल, नये आशिक से पुराने आशिक का करवा दिया क़त्ल, अब दोनों गए जेल

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज तिराहे पर होली की रात…

9 hours ago

औरंगजेब की कब्र हटाने के विवाद से संघ ने किया खुद को अलग, कहा ‘मुग़ल बादशाह आज के दौर में प्रासंगिक नहीं’

शफी उस्मानी डेस्क: पिछले कुछ समय से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कुछ सहयोगी…

10 hours ago