तारिक़ आज़मी
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में व्यास परिवार को पूजा की अनुमति जिला जज अदालत के द्वारा मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा देर रात बेरिकेटिंग काट कर पूजा-पाठ और आरती शुरू करवाने से नाराज़ मुस्लिम समुदाय के ज़िम्मेदारान अफराक़ और मस्जिद कमेटी के दरमियान एक बैठक हुई। बैठक के बाद शहर बनारस के मुफ़्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने देश भर के मुस्लिमो से शुक्रवार को बंद का एलान किया है।
उन्होंने अपनी अपील में कहा कि ‘2 फरवरी बरोज़ जुमा अमन और पुरसुकून तरीके से कारोबार और दुकानों को बंद रखा जायेगा, और नमाज़-ए-जुमा से नमाज़-ए-असर तक दुआओं और इस्तगफार में मसरूफ रहेगे।’ उन्होंने देश के मुसलमानों से भी गुजारिश करते हुवे लिखा है कि ‘अपने अपने शहर और इलाको में खुसूसी दुआओं का एहतेमाम करे। साथ ही बंदी के सिलसिले में सभी को यह हिदायत दिया जाता है कि पुरे तौर पर अमन-ओ-आमान को बरक़रार रखा जाए और बिला वजह कही आने जाने से परहेज़ किया जाए। तमाम इमाम-ए-जुमा इस अमल खास पर तवज्जो दिलाये।’
उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि ‘तमाम लोगो को यह भी हिदायत की जाती है कि नमाज़-ए-जुमा अदा करने का जहाँ भी जिसका मामूर रहा हो वही पर अदा करे। बुनकर बिरादराना तंजीमो के तमाम हज़रात और अन्य बनारस के इलाको के हजरात पुरे अमन को कायम रखते हुवे इस बंद के एलान को आवाम तक पहुचाये।’ उन्होंने महिलाओं से भी अपील किया है कि वह अपने घरो में रहकर दुआ और इस्तगफार पढ़े, शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों को सादगी के साथ मनाये।’
मो0 कुमेल डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले में एक शख्स पर अपनी बेटी के गैंगरेप…
आफताब फारुकी डेस्क: गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर शराब के नशे में कार…
तारिक खान डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ…
आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के…
शफी उस्मानी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न हुए…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…