UP

उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवा का कहर: फिर से बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट, 50 किमी0 की रफ़्तार से चल रही हवाए

मो0 कुमेल

डेस्क: उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओ का कहर जारी है। ठण्ड हवाओं ने ठण्ड को बरक़रार रखा है। धुप तो चिलचिलाती हो रही है मगर सर्द बर्फीली हवाओ ने धुप के असर को भी बेअसर कर दिया है। तेज़ हवाओ ने गलन का अहसास भी बरकरार है। हवा के झोंको ने सर्द बढाने के आसार तो दिखाए है मगर धुप ने ठण्ड को रोक रखा है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बृहस्पतिवार को प्रदेश में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शुक्रवार को हवा का असर रहेगा, शनिवार से रफ्तार धीमी हो सकती है। 12 फरवरी से प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी का असर दिख सकता है। कहीं जगहों पर ज्यादा बारिश भी हो सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, तेज हवा के कारण दिन और रात के पारे में दो डिग्री तक की गिरावट बनी हुई है। मेरठ में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री रहा, जबकि ज्यादातर इलाकों में 10 डिग्री से कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान ज्यादातर इलाकों में 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 12 फरवरी से फिर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी बौछारें पड़ सकती हैं। 14 को लखनऊ में भी बादल छाने व बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक 14 फरवरी को एक ऐसा मौसमी सिस्टम विकसित होता दिख रहा है, जिससे अयोध्या व उसकी 100 किमी की परिधि में अच्छी बारिश की संभावना है।

Banarasi

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

4 hours ago