फारुख हुसैन
डेस्क: सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र मे पत्नी के देवर के साथ अवैध संबंधों के शक की बुनियाद पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपने छोटे भाई पर भी गोलियां बरसाईं। गोली लगने से युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के मंडी समिति रोड स्थित HDFC बैंक के एटीएम में पैसे निकाल रही पत्नी को पति ने गोली मार दी।
जीशान को मौका मिलते ही अपनी पत्नी को एटीएम में पैसे निकालते समय ATM के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद घर जाकर अपने भाई रिहान को गोली मार दी। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिहान को भी जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस जीशान की तलाश में जुटी है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने इस घटना के सम्बन्ध में बताया कि कल सुबह 8:30 से 9:00 के बीच दो कनेक्तिड़ घटना हुई है जिसको कारित करने वाला एक ही अभियुक्त है जीशान, पहली घटना करीबन 8:30 बजे मंडी थाना क्षेत्र में मंडी समिति रोड है जहां पर एक एटीएम है वहां पर एक महिला को गोली मारी गई यह महिला की शिनाक्त आलिया के नाम से हुई है और यह इसकी पत्नी ही थी जीशान की जब उसने घटना कारित करी वहां उसे मार कर जब अपने घर पहुंचा इसका घर वर्धमान कॉलोनी कोतवाली देहात में है वहां पर इसने अपने भाई पर फायर करी उसके बाद वहां से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि ‘जब इसने अपने छोटे भाई रेहान पर फायर करी है तो उसके गले से टच करके निकली थी तुरंत ही उसे जिला अस्पताल लिया गया अभी वहां पर स्टेबल है और खतरे से बाहर है दोनों ही तरफ से तहरीर आ गई है उसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभी इसमें जो में अभियुक्त जीशान है वह पकड़ा नहीं गया हैउसके लिए टीम गठित कर दी गई हैदोनों ही घटना का निरीक्षण मेरे द्वारा कर लिया गया है।‘
अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ‘फील्ड यूनिट द्वारा भी जाकर जो उनका अपना एविडेंस कलेक्शन था वह भी कर लिया है इसमें जो पूछताछ में बात निकाल कर आ रही है जो आसपास के लोगों ने बताया है। जो जीशान है उसको शक था कि उसकी पत्नी और उसका छोटा भाई जिसका तलाक 3 साल पहले हो चुका था। उनके बीच में अवैध संबंध था इसी बात को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया।‘
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…
सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…
ए0 जावेद वाराणसी: महिला सशक्तिकरण के इस दौर में कुछ महिलाओं ने अधिक ही खुद…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के…
फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…
आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…