सरताज खान
दिल्ली: अवैध शराब बेचने के संदर्भ में लिखी खबर एक पत्रकार पर उस समय भारी पड़ गई जब शराब बिक्री संचालक ने अपने साथियों संग मिलकर उस पर हमला कर दिया। पत्रकार का आरोप है कि उनके ऊपर हुवे हमले के दरमियान हमलावर उसकी सोने की चैन भी लूट ले गए। पीड़ित ने इस बाबत आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए मांग की है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह लहूलुहान हालत में अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाता हुआ किसी तरह कमरे से बाहर निकला। मगर इसके बावजूद वह सब मुझे बेदर्दी के साथ मारते- पीटते रहे और मुझे अधमरा कर मेरे गले से सोने की चैन लेकर फरार हो गये। बाद में एक यासीन नामक युवक की मदद से किसी तरह अपने घर पहुंचने के उपरांत मुझे उपचार के लिए ज़ीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल कुछ माह पूर्व थाना हर्ष विहार अंतर्गत प्रताप नगर स्थित गड्ढे में बिक रही अवैध शराब को लेकर उसने जनहित में एक खबर प्रकाशित की थी, इसी को लेकर उक्त अवैध शराब बिक्री के धंधे का मुख्य संचालक प्रताप नगर, सबोली निवासी प्रवीण कुमार प्रार्थी से रंजिश रखता है। उसने मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी भी दी थी जिसे प्रार्थी ने उसकी नासमझी समझते हुए गंभीरता से नहीं लिया था। मगर उसके इस जानलेवा हमले के बाद, जब किसी तरह पीड़ित की जान बच गई हैं, अब वह पुन: भी हमला कर सकता है। पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त सहित आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अपनी जान माल की सुरक्षा एवं उक्त आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…