आफताब फारुकी
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को दो केंद्रीय चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए दिल्ली में बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि केरल कैडर के ज्ञानेश कुमार और पंजाब कैडर के सुखबीर सिंह संधू को अगले चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है।
अधीर रंजन ने कुछ ही वक़्त पहले 212 नामों की सूची सरकार से मिलने पर हैरानी जताई और कहा कि इतने कम समय में इन नामों की जांच कैसे हो सकती है। अधीर रंजन ने बताया कि अपने असहमति नोट में उन्होंने लिखा कि इस समिति में सरकार का पहले से बहुमत है। उनके अनुसार, ‘मुझे कल रात 212 नामों की सूची दी गई। वहीं 10 मिनट पहले शॉर्टलिस्ट करके छह नाम दिए गए गए।’
अधीर रंजन ने कहा कि ‘इस समिति में पहले ही सरकार का बहुमत है। इसमें सीजेआई अब सदस्य नहीं है। ऐसे में सरकार ने पहले से ही अपने पसंदीदा नामों को चुन लिया है।’ ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे 31 जनवरी को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं। 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रहे सुखविंदर सिंह संधू राज्य के मुख्य सचिव रहे थे। इससे पहले वे एनएचएआई के प्रमुख के पद पर भी रहे थे।
ए0 जावेद वाराणसी: बीती रात लालपुर पांडेयपुर थाना खतरा में एक युवक को गोली मार…
ईदुल अमीन डेस्क: संभल पुलिस ने ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुवे उसके…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखीमपुर खीरी…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: भारत और नेपाल सीमा से सटा लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील…
अनिल कुमार पटना: वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन करना जदयू को अब बिहार में भारी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को लोकसभा में वक़्फ़ संशोधन बिल पास होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल…