Crime

सनकी इश्क: फ़्लैट पर बुलाया और फिर गर्ल फ्रेंड का काट दिया गला, पुलिस पहुची तो हाथो में छुरा लिया लाश के पास ही खड़ा था आशिक

मो0 कुमेल

डेस्क: राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को एक युवक ने विवाद के चलते युवती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद सोनू भागा नही बल्कि लाश के पास ही छुरा लिए खड़ा रहा। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुची तो सनकी युवक हाथो में छुरा लिए लाश के पास ही खडा था। आरोपी ने अपना हाथ काटने की भी कोशिश किया मगर वह मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज करवा दिया गया है।

घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू शर्मा (32) ने हाल ही में मथुरा थाना गेट इलाके की पटपरा कॉलोनी में एक कमरा किराए पर लिया था। सोनू भरतपुर में दवा सप्लाई का काम करता है। पुलिस तफ्तीश में उस मकान के मालिक महेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे सोनू एक लड़की को लेकर कमरे पर आया था। लड़की के बारे में पूछने पर उसने बताया कि लड़की का नाम पूनम है। सोनू ने कहा कि उसकी पूनम से सगाई हो चुकी है। दोपहर करीब दो बजे सोनू के कमरे से लड़की की जोर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं।

शोर शराबा सुनकर महेंद्र सोनू के कमरे की तरफ भागे। कमरे का दरवाजा अंदर से खुला था। कमरे का मंजर देख महेंद्र के होश फाख्ता हो गए। सोनू के कमरे में पूनम की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। हाथ में छूरा लिए सोनू शव के पास ही खड़ा था। महेंद्र को देखकर सोनू ने कहा मैंने लड़की की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया।

भरतपुर के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने कहा, ‘ मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं जबकि लड़की अविवाहित थी।’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी कलाई काटने की भी कोशिश की, लेकिन अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार करा दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts