National

चुनाव आयोग ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार बदला पश्चिम बंगाल में डीजीपी, अब संजय मुखर्जी बने डीजीपी

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: केंद्रीय चुनाव आयोग ने 24 घंटे के भीतर एक बार फिर पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को बदल दिया है। आयोग ने सोमवार को राजीव कुमार को इस पद से हटाने का फैसला करते हुए सरकार से इसके लिए तीन नाम मांगे थे।

सरकार ने जो तीन नाम भेजे थे, उनमें विवेक सहाय के अलावा संजय मुखर्जी और राजेश कुमार के नाम शामिल थे। जिसके बाद आयोग ने विवेक सहाय को इस पद पर नियुक्ति करने का निर्देश दिया था।

लेकिन 24 घंटे के भीतर ही अब संजय मुखर्जी को महानिदेशक बनाने का निर्देश दिया गया है। आयोग की ओर से आज मुख्य सचिव बीपी गोपालिका को भेजे पत्र में यह आदेश दिया गया है। इस बीच, राजीव कुमार को राज्य के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts