ईदुल अमीन
डेस्क: बर्धमान-दुर्गापुर संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे दिलीप घोष पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने पश्चिम बर्धमान के ज़िलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
घोष ने कहा था, ‘वो दीदी का हाथ पकड़ कर यहां आए हैं। लेकिन दीदी को उनके घर के लोग ही धक्के मार कर गिरा दे रहे हैं। इसी तरह पता भी नहीं चलेगा कि बंगाल के लोगों ने उन्हें कब धक्का देकर गिरा दिया। दीदी गोवा में ख़ुद को गोवा की बेटी बताती हैं और त्रिपुरा में त्रिपुरा की।’ इसके बाद, उन्होंने कथित रूप से ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ अश्लील टिप्पणी की।
ध्यान रहे कि दिलीप घोष पिछली बार मेदिनीपुर सीट से जीते थे, लेकिन इस बार उनकी सीट बदलकर बर्धमान-दुर्गापुर कर दी गई है। टीएमसी ने इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद को मैदान में उतारा है।पश्चिम बर्धमान ज़िला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने घोष के बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘शुभेंदु अधिकारी की वजह से दिलीप मेदिनीपुर से यहां आए हैं। वो ऐसी ऊटपटांग टिप्पणियों से अपने लिए माहौल बनाना चाहते हैं।’
मो0 कुमेल डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले में एक शख्स पर अपनी बेटी के गैंगरेप…
आफताब फारुकी डेस्क: गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर शराब के नशे में कार…
तारिक खान डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ…
आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के…
शफी उस्मानी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न हुए…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…