National

इलेक्टोरल बॉन्डः कुछ पार्टियों ने चंदा देने वालों के नाम और रक़म बताई

मो० कुमेल

डेस्क: इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में रविवार को जारी की गई ताज़ा जानकारी में कुछ राजनीतिक दलों ने चंदा देने वाले पक्षों का नाम ज़ाहिर किया है। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी ने अपनी जानकारी में बताया है कि उसे फ़्यूचर गेमिंग कंपनी से 509 करोड़ रुपये मिले। फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज़ कंपनी के मालिक सैंटियागो मार्टिन हैं, जिन्हें लॉटरी किंग के नाम से जाना जाता है।

बीते गुरुवार को इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में चुनाव आयोग की ओर से सार्वजनिक की गई सूचना में फ़्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड सबसे बड़ी बॉन्ड खरीदार पाई गई थी। इसने 12 अप्रैल 2019 से लेकर 15 फ़रवरी 2024 तक 1368 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भुनाए गए इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में यह भी सूचना दी है कि उसे किस कंपनी, फ़ाउंडेशन या व्यक्ति ने खरीदा था। इसी तरह एआईडीएमके ने भी चंदा देने वालों का नाम और पता भी दिया है। उसके अहम डोनरों में आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की पैरेंट कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने उसे पांच करोड़ रुपये का चंदा दिया है।

इसी तरह कुछ दिन पहले तक बीजेपी के साथ कर्नाटक में सरकार चलाने वाली जनता दल सेक्युलर- जेडीएस ने भी चंदा देने वाली कंपनियों के नाम दिए हैं। पिछली लिस्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली दूसरी शीर्ष कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने जेडीएस को 18 अप्रैल 2023 तक 40 करोड़ रुपये दिए। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों ने चंदा देने वालों के नाम जाहिर नहीं किए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

15 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

17 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

18 hours ago