National

किसान आन्दोलन: 6 मार्च को ट्रेन, बस और जहाज़ से दिल्ली कुच का एलान, 10 मार्च को होगा रेल चक्का जाम

ए0 जावेद

डेस्क: बीते 13 फ़रवरी से पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रुके हुए किसान संगठनों ने दिल्ली पहुंचने के अपने तरीक़े में बदलाव का एलान किया है। रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ‘दिल्ली कूच का हमारा कार्यक्रम पहले की तरह है। हम इससे पीछे नहीं हटे हैं। सरकार को झुकाने के लिए हमने कुछ रणनीति तय की है।’

उन्होंने कहा कि ‘इसलिए हमने तय किया है कि जितने बॉर्डर पर हम बैठे हैं, वहां अपनी संख्या बल बढ़ाएंगे और अन्य बॉर्डर पर भी किसानों को लाने की कोशिश करेंगे। सरकार बार बार ये कहती है कि आप ट्रैक्टरों को छोड़कर शांति पूर्वक चले जाइए। वो उनका तरीका था। अब हमने तय किया है कि छह मार्च को पूरे देश से किसान ट्रेनों, बसों और हवाई जहाज से दिल्ली जाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि सरकार हमें वहां बैठने देती है या नहीं। इसके बाद 10 मार्च को हम पूरे देश में दोपहर 12 बजे से चार बजे तक रेल रोको प्रदर्शन करेंगे।’ संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) से जुड़े किसान संगठनों ने 13 फ़रवरी को दिल्ली मार्च का आह्वान किया था लेकिन उन्हें पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने शंभू बॉर्डर पर रोक दिया। इस दौरान हुई झपड़ में एक युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई, इसके बाद दिल्ली कूच का कार्यक्रम किसान संगठनों ने स्थगित कर दिया था।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago