UP

मुख्तार अंसारी के जनाज़े में डीएम आर्यका आखोरी के व्यवहार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया पद और अधिकार का दुरुप्रयोग, किया डीएम गाजीपुर के खिलाफ डीओपीटी को शिकायत

सबिया अंसारी

डेस्क: जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका आखोरी ने कल कब्रस्तान के गेट पर केवल परिजनों को मुख़्तार की मिटटी देने की बात कही थी और धरा 144 लागू होने तथा आचार संहिता की बात सांसद अफजाल अंसारी से कहा था। जिसको लेकर अफजाल अंसारी और जिलाधिकारी के बीच गर्मागर्म बहस भी हुई थी और जिलाधिकारी ने मुक़दमे दर्ज करने की बात कहा था।

इस घटना की चर्चा दो प्रकार से हो रही है। एक तरफ कुछ मीडिया जिलाधिकारी का जयकारा कहने में लगे है, वही कुछ ऐसी घटनाओं की निंदा कर रहे थे। इन सबके बीच पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इसको सेवा नियमावली का उलंघन बताते हुवे जिलाधिकारी के खिलाफ डीओपीटी, भारत सरकार तथा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को शिकायत भेजी है।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्तार अंसारी के जनाजे के समय डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी के कार्य और व्यवहार को अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियमावली के नियम 3 के विभिन्न उपनियमों का उल्लंघन बताते हुए इसके संबंध में डीओपीटी, भारत सरकार तथा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को शिकायत भेजी है।

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि मृत व्यक्ति की याद में नारे लगाना और अंतिम संस्कार से जुड़ा कोई कार्य करना हमारे देश के संविधान में कहीं से भी निषिद्ध नहीं है और इसके लिए अलग से किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद भी आर्यका अखौरी ने गलत ढंग से अपने पद और अधिकार का धौंस जमा कर लोगों को इन कार्यों से रोका तथा मृत व्यक्ति के भाई के साथ अनुचित ढंग से बातचीत कर माहौल को खराब करने का कार्य किया।

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह निश्चित रूप से डीएम के पद की गरिमा के खिलाफ था। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्रथमदृष्टया आर्यका अखौरी का यह कार्य सेवा में अनुचित लाभ के लिए किया गया दिखता है। अतः उन्होंने इस संबंध में समुचित विधिक कार्रवाई की मांग की है।

pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

22 mins ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

19 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago