Crime

रिश्तो को शर्मसार कर मौसा-भांजी के बीच बना अवैध सम्बन्ध, शादी के लिए भांजी ने डाला दबाव तो सचिन शर्मा ने कर दिया उसकी हत्या और लाश को फेक दिया खाली प्लाट पर, ऐसे आया पुलिस की पकड में

सबिया अंसारी

डेस्क: बिजनौर में रिश्तों को कलंकित करने का खौफनाक मामला सामने आया है जहाँ एक मौसा ने पहले अपनी भांजी से अवैध संबंध बनाए और जब भांजी ने शादी का दबाव बनाया तो पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी। मौसा ने कत्ल के बाद युवती की लाश को नदी किनारे एक प्लाट में फेंक दिया ताकि उस पर कोई शक ना कर सके। युवती की लाश के पास से मिली एक डायरी ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

पुलिस के अनुसार 18 मार्च को नजीबाबाद में एक युवती की लाश मिली थी। लाश के पास से एक डायरी भी बरामद हुई थी जिस डायरी में कुछ नाम लिखे हुए थे। उस डायरी और नाम के आधार पर युवती के परिजनों की पुष्टि हो पाई। डायरी से युवती की पहचान किरतपुर के मोहल्ला काजियान निवासी गोपाल की पुत्री वैशाली के रूप में हुई थी। पहचान होने के बाद पुलिस ने युवती के पिता से बातचीत की युवती के पिता ने अपने साढ़ू सचिन शर्मा पर उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। वैशाली के पिता का कहना था कि उसकी बेटी हरिद्वार में रहकर नौकरी करती थी जहां पर उसका साढ़ू सचिन शर्मा भी उसी के साथ रहकर काम करता था।

इस दौरान दोनों में अवैध संबंध हो गए। जिस वजह से यह मामला अन्य लोगों को पता लगा तो साढ़ू सचिन शर्मा ने वैशाली से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी और लाश को यहां नदी किनारे फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में वैशाली के मौसा सचिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने बताया की वैशाली उससे शादी करने और हरिद्वार उसके साथ रहने का दबावा बन रही थी इसलिए उसने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी और लाश को यहां फेंक दिया था। पुलिस ने उसकी निशान देही पर मृतका वैशाली का बैग भी बरामद कर लिया है।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

8 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

9 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

11 hours ago