मिस्बाह बनारसी
डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही राष्ट्रीय लोकदल शनिवार को औपचारिक रूप से एनडीए गठबंधन में शामिल हो गया। पार्टी नेता जयंत चौधरी ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की।
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स पर लिखा, ‘आज माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी से मुलाकात हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।’
इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया गया है। विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है!’
समझा जा रहा है कि बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति और मज़बूत करने के लिए आरएलडी को अपने गठबंधन में शामिल किया है। इस इलाके में जयंत चौधरी की पार्टी का खासा जनाधार है। चर्चा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन में आरएलडी को बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट दी जा सकती है। इसके अलावा उसे एक राज्यसभा सीट भी मिल सकती है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…