National

8वे समन पर भी ईडी की पूछताछ में नही पहुचे केजरीवाल, बोले केजरीवाल ‘उनके पास जो सवाल है वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये पूछे, बोले मनोज तिवारी ‘डर थर थर काँप रहे है केजरीवाल’

ईदुल अमीन

डेस्क: ईडी दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले में केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज यानी चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये ईडी का आठवां समन है। आज ही दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी सरकार बजट पेश कर रही है। इससे पहले केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं और उन्होंने लिखित जवाब ही जांच एजेंसी को भेजे हैं।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘बहुत दिनों से बीजेपी के मंत्री, प्रवक्ता कह रहे थे कि सीएम सवालों से बच रहे हैं। हम ये बात कह रहे थे कि मामला सवालों का नहीं, गिरफ़्तारी का है। अब सीएम ने बीच का रास्ता निकाल दिया है कि जैसे ही बजट सत्र पूरा हो जाता है, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सवालों के जवाब देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जो आपके पास सवाल है, वो पूछिए। सीएम साहब उनका जवाब सत्यनिष्ठा से देंगे। ईडी का काम भी पूरा हो जाएगा, सीएम का काम भी हो जाएगा। अब बहानेबाज़ी बीजेपी करेगी। अगर सवालों की ही बात है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करिए। अब तो सुप्रीम कोर्ट में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होती है।’

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल सवालों से ऐसे थर-थर कांप रहे हैं कि ईडी के सामने आया तो पकड़कर खटाक से जेल में बंद कर देंगे। इतना डर केजरीवाल जी आपको क्यों है। दिल्ली में ऐसी चर्चा हो रही है कि दसवें समन पर गिरफ़्तारी होती है। झारखंड में ऐसा हुआ भी। केजरीवाल का ये डर ही बता रहा है कि वो भ्रष्टाचारी हैं। मुझे लगता है कि वो थोड़ा टालना चाह रहे हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago