तारिक़ आज़मी
डेस्क: पूर्व विधायक और बाहुबली मुख़्तार अंसारी की हालत एक बार फिर बिगड़ जाने के बाद उन्हें जेल से मेडिकल कालेज लाया गया है। भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मेडिकल कालेज आये मुख़्तार अंसारी की दौरान-ए-इलाज मौत की पुष्टि हो चुकी है। मेडिकल बुलेटेन के अनुसार मुख़्तार अंसारी की मौत कार्डिक अरेस्ट के कारण हुई है।
बता दें कि दो दिन पहले 26 मार्च को मुख्तार ने जेल प्रशासन से पेट में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उसे तत्काल ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने ओवर ईटिंग व कब्ज बताकर इलाज किया और 14 घंटे बाद उसी दिन देर शाम उसे वापस मंडलीय कारागार भेज दिया था। इधर, गुरुवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास अचानक मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
मुख्तार के स्थानीय अधिवक्ता नसीम हैदर ने बताया कि मुख्तार को हार्ट अटैक पड़ने की आशंका है। प्रशासन उन्हें मुख्तार से मिलने नहीं दे रहा है। मुख्तार का परिवार भी बांदा के लिए लखनऊ से चल चुका है। इधर हालात बिगड़ने न पाए, इसके लिए जिले भर की पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। जेल के भीतर भी पुलिस फोर्स तैनात है। देर रात तक डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहे और मुख्तार की पल-पल की खबर लेते रहे।
डीजी जेल एसएन साबत ने बताया था कि मुख्तार अंसारी रोजा रखता था और आज रोज़ा रखने के बाद ही उसकी तबीयत खराब हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्राइमरी स्टेज पर जेल के डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के बारे में बताया था, हालत गंभीर होने की वजह से फिर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के चौक स्थित कदीमी मस्जिद बीबी रज़िया में मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल…
आफताब फारुकी डेस्क: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा पर…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
अनिल कुमार पटना: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में अपनी “पलायन रोको, नौकरी…
मो0 कुमेल डेस्क: मेरठ का सौरभ हत्याकांड अभी ठाक से शांत भी नहीं है। इस…
ईदुल अमीन डेस्क: बाम्बे हाई कोर्ट ने नागपुर हिंसा के दो आरोपियों के घरों को…