सबिया अंसारी
डेस्क: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर कहा है कि देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं। आज मैं इसलिए ये बात कह रहा हूं क्योंकि यही बात आडवाणी जी ने कही थी कि अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो जाएंगे। जहां इनकी सरकार नहीं है, वहां राज्यपालों के जरिए तंग किया जा रहा है। मैं भी उसका पीड़ित हूं।
उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी को हर रोज तंग किया जा रहा है। हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार कर लिया। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जब भी कोई काम करते हैं एलजी टांग अड़ाता है बीच में। सुप्रीम कोर्ट के जरिए सरकार चलानी पड़ रही है। हम भी सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हुए हैं। आरडीएफ़ का 5500 करोड़ रुपये रोका हुआ है।’ उन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के जेल में होने का भी ज़िक्र किया।
पंजाब के सीएम ने कहा, ‘दिल्ली में अस्पताल बनाने वाले सत्येंद्र जैन अस्पताल में है। दिल्ली में स्कूल बनाने वाले मनीष सिसोदिया जेल में है। राज्यसभा में मोदी जी के ख़िलाफ़ उठ के बोलने वाला संजय सिंह अंदर है। अभी अरविंद केजरीवाल को ले गए। मुझे समझ में नहीं आता कि देश में लोकतंत्र है। मुझे तो ये शक है कि अगर इनका बस चले तो ये जन गण मन से पंजाब का नाम निकाल देंगे, इन्हें इतनी नफ़रत है पंजाब से।’ लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर सीएम ने कहा कि पार्टी जोश में है और अरविंद केजरीवाल इस संकट से बड़े नेता के रूप में उभरकर बाहर आएंगे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…