ईदुल अमीन
डेस्क: रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा के इस चुनाव में बीजेपी ‘मैच फिक्सिंग’ का प्रयास कर रही है। इस पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पूरा विपक्ष बीजेपी की इस योजना को नाकाम करने में जुटा है उन्होंने कहा कि अगर इनकी मैच फिक्सिंग कामयाब हुई तो हमारा संविधान खत्म हो जायेगा।
उन्होने कहा कि ‘यह चुनाव संविधान बचाने का, देश बचाने का, वंचितों और ग़रीबों के हक़ को बचाने का चुनाव है। ये चुनाव, जिसमें मैच फिक्सिंग साफ़ दिख रहा है, बीजेपी के लोग कह रहे है।’ गांधी ने आरोप लगाया, ‘इलेक्शन कमीशन में मोदी जी ने अपने लोगों को रखवाया। देश के दो प्रमुख नेता जो मुख्यमंत्री रहे, उन्हें जेल में डलवाया। उन्होंने हमारा बैंक एकाउंट बंद करवा दिया। ये सब करवाना था, तो छह महीना पहले करते या छह महीना बाद। लेकिन नहीं ये सब चुनाव के लिए किया गया।’
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ से किए एक पोस्ट में भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है। उन्होंने इस पोस्ट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर देश का संविधान बदलना चाहते हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘प्लेयर ख़रीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और ईवीएम के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं। जबकि हक़ीक़त में सब मिलाकर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।’
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…
सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…
ए0 जावेद वाराणसी: महिला सशक्तिकरण के इस दौर में कुछ महिलाओं ने अधिक ही खुद…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के…
फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…
आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…