International

शहबाज़ शरीफ बने पाकिस्तान के 24वे प्रधानमंत्री, आसिफ अली ज़रदारी के राष्ट्रपति चुने जाने की बढ़ी संभावना

अनुराग पाण्डेय

डेस्क: शहबाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया गया है। नेशनल असेंबली में हुए मतदान में उन्हें 201 वोट मिले। उनके मुक़ाबले तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित उम्मीदवार उमर अयूब को 92 वोट मिले। उम्मीदों के विपरीत, पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज़ (पीएमएल-एन) को हाल के चुनावों में नेशनल असेंबली में स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका।

पाकिस्तान में हाल में हुए चुनाव में तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार नब्बे से अधिक सीटें जीतकर सबसे बड़े समूह के रूप में उभरे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के खाते में 75 सीटें आई हैं। तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 54 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही जबकि एमक्यूएम पाकिस्तान के खाते में 17 सीटें आईं।

शुरुआती हिचकिचाहट और झिझक के बाद बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पीएमएल-एन ने केंद्र में सरकार बनाने का फ़ैसला किया, लेकिन नवाज़ शरीफ़ ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से ख़ुद को अचानक बाहर कर लिया। पीपीपी ने पीएमएल- एन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शहबाज़ शरीफ़ को वोट देने का आश्वासन दिया और बदले में उन्हें राष्ट्रपति सहित कुछ संवैधानिक पदों का आश्वासन दिया गया।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वो शहबाज़ शरीफ़ की कैबिनेट का हिस्सा होंगे या नहीं। अब 9 मार्च को पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चयन होगा। इसके लिए पीपीपी और पीएमएल- एन समेत छह दलों के गठबंधन की ओर से आसिफ़ अली ज़रदारी प्रत्याशी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago