Crime

सूरत: एक सप्ताह पहले घर से लापता हुई 11 साल की किशोरी का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, गिरफ्तार हुवे रायबरेली के दीपक और पलामू के अनूप पर आरोप, बलात्कार के बाद पकडे जाने के डर से किया था हत्या

यश कुमार

सूरत: सूरत जिले में एक सप्ताह पहले लापता हुई 11 साल की एक लड़की का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस जघन्य अपराध के सिलसिले में मूल रूप से उत्तर प्रदेश रायबरेली और झारखंड के पलामू के रहने वाले दो युवको दीपक और अनूप ने बलात्कार और हत्या का अपना जुर्म पुलिस पूछताछ में कबुल कर लिया है। लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत के पुलिस अधीक्षक (देहात) हीतेश जॉयसर ने बताया कि लड़की 18 मार्च को अपने घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और उसका पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया।

उन्होंने बताया कि 23 मार्च को लड़की का अर्धनग्न शव उसी इलाके में झाड़ियों के पास मिला, जहां वह रहती थी। जॉयसर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की कि पीड़िता की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था। उन्होंने कहा, ”पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 15 से अधिक टीमों का गठन किया। उन्होंने 600 से अधिक घरों का सर्वेक्षण किया और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया।”

अधिकारी ने कहा कि दोनों आ रोपी लड़की के पड़ोस में ही रहते थे और जिस दिन वह लापता हुई थी उस दिन उन्होंने काम नहीं किया था। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले 23 वर्षीय दीपक कोरी और झारखंड के पालामू जिले के रहने वाले 23 वर्षीय अनूप पासवान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की हत्या से संबंधित धारा, बलात्कार से संबंधित सबूतों को नष्ट करने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पहले लड़की का बलात्कार किया और फिर पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।

pnn24.in

Recent Posts

अमेरिका के 104 फीसद टैरिफ के जवाब में चीन ने लगाया अमेरिका पर कुल 84 फीसद टैरिफ

आदिल अहमद डेस्क: अमेरिका की ओर से लगाए गए 104 फ़ीसदी टैरिफ़ पर चीन ने…

7 hours ago

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर भड़की हिंसा

आफताब फारुकी डेस्क: वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में…

7 hours ago

अमेरिका के टैरिफ मामले पर बोले राहुल गांधी ‘करोडो लोगो का नुकसान होगा, मगर मोदी जी चुप है’

मो0 कुमेल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका की…

8 hours ago

वक्फ कानून पर बोली ममता बनर्जी ‘भरोसा रखिये आपकी दीदी आपकी और आपके संपत्ति की रक्षा करेगी’

तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान वक़्फ़…

10 hours ago