यश कुमार
सूरत: सूरत जिले में एक सप्ताह पहले लापता हुई 11 साल की एक लड़की का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस जघन्य अपराध के सिलसिले में मूल रूप से उत्तर प्रदेश रायबरेली और झारखंड के पलामू के रहने वाले दो युवको दीपक और अनूप ने बलात्कार और हत्या का अपना जुर्म पुलिस पूछताछ में कबुल कर लिया है। लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि 23 मार्च को लड़की का अर्धनग्न शव उसी इलाके में झाड़ियों के पास मिला, जहां वह रहती थी। जॉयसर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की कि पीड़िता की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था। उन्होंने कहा, ”पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 15 से अधिक टीमों का गठन किया। उन्होंने 600 से अधिक घरों का सर्वेक्षण किया और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया।”
अधिकारी ने कहा कि दोनों आ रोपी लड़की के पड़ोस में ही रहते थे और जिस दिन वह लापता हुई थी उस दिन उन्होंने काम नहीं किया था। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले 23 वर्षीय दीपक कोरी और झारखंड के पालामू जिले के रहने वाले 23 वर्षीय अनूप पासवान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की हत्या से संबंधित धारा, बलात्कार से संबंधित सबूतों को नष्ट करने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पहले लड़की का बलात्कार किया और फिर पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिका की ओर से लगाए गए 104 फ़ीसदी टैरिफ़ पर चीन ने…
आफताब फारुकी डेस्क: वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में…
मो0 कुमेल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका की…
तारिक खान डेस्क: वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि…
तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान वक़्फ़…
तारिक आज़मी डेस्क: वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने मातहतो को लगातार अपराध और…