Special

तेलंगाना: अश्लील हरकत कर अपना वीर्य फालूदा में मिला कर बेचने वाले को एक्स (ट्वीटर) के कुछ ‘चमनचिल्लियो’ द्वारा मुस्लिम बता नफरत फैला रहे, जबकि इस कुकृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कालूराम क्या है, पढ़े हकीकत

तारिक़ आज़मी

डेस्क: तेलंगाना के एक आइसक्रीम विक्रेता का अश्लील वीडियो सामने आया जिसमें उसे अपने ठेले के पास वह हस्तमैथुन करते हुए देखा गया। ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना तेलंगाना के नेक्कोंडा इलाके की है जहां के अम्बेडकर सेंटर के पास यह वीडियो बनाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद एक खाद्य निरीक्षक ने सैंपल इकट्ठा किए और कुर्बिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह धारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतों के लिए लगाई की जाती है।

लेकिन अब सोशल मीडिया चमंचिल्लियो का एक झुण्ड इसको हिन्दू-मुस्लिम एंगल से देख रहा है। ट्वीटर जो अब एक्स हो चूका है के चमनचिल्ली जैसे यूजर्स एक अजीबो गरीब पोस्ट करके इसको इस बात को साबित करना चाहते है कि उक्त दुकानदार मुस्लिम समुदाय का था जो हिन्दू समुदाय के इलाके में अपना वीर्य मिला कर फलूदा बेच रहा था। उस व्यक्ति को ‘जिहादी’ जैसे शब्दों से अलंकृत करके मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जा रहा। लेकिन क्या है इसकी सच्चाई? इसका कोई भी ऐसा चमनचिल्ली पता भी नही कर रहा है।

भगवा क्रांति नाम के एक यूज़र जिसको एक्स ने ट्वीटर ने ब्ल्यू टिक दिया है और इसके 58 हज़ार के करीब फलोवर है ने इस घटना का वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि ‘तेलंगाना में एक ठेलेवाला जेहादी अतंकवादी आइसक्रीम बनाने के दौरान हस्तमैथुन करते और अपना वीर्य आइसक्रीम में मिलाते हुए कैमरे में क़ैद हुआ। और निभाओ भाई चारा । Nekkonda पुलिस ने आईपीसी 294 के तहत इस जेहादी पर मुकदमा दर्ज किया है’।

नाम के एक यूज़र जिसके 14 हज़ार से अधिक फालोवर्स है के द्वारा इसी वीडियो को पोस्ट करते हुवे अपने व्हाट्सएप नम्बर को वीडियो पर फालो करने को कहते हुवे लिखा है कि ‘तेलंगाना में एक मुसलमान ठेलेवाला आइसक्रीम बनाने के दौरान हस्तमैथुन करते और अपना वीर्य आइसक्रीम में मिलाते हुए कैमरे में क़ैद हुआ। Nekkonda पुलिस ने आईपीसी 294 के तहत इस बंदे पर मुकदमा दर्ज किया है।‘

क्या है हकीकत ? क्या सच में आइसक्रीम विक्रेता मुस्लिम है?

हमने इस सम्बन्ध में कई मीडिया रिपोर्ट्स को देखा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आइसक्रीम विक्रेता जिसको इस कुकृत्य के लिए गिरफ्तार किया गया है उसका नाम कालुराम कुर्बिया है और वो मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। उसके पिता का नाम हजारे लाल कुर्बिया है। वह राजस्थान का मूल निवासी है। यहाँ यह शब्द इस बात के साथ आपको बता रहा हु कि ‘अपराध अथवा कुकृत्य का कोई धर्म से सम्बन्ध नही होता है।’ कालू राम कुर्बिया का मुस्लिम समुदाय से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है और वह हिन्दू धर्म का अनुयायी है।

हमने इस सम्बन्ध में भाषा की बाधाओं के बीच नेक्कोंडा थाने से संपर्क किया। जहां के एसएचओ महेंद्र ने हमें बताया कि आरोपी मुस्लिम समुदाय से नहीं है। उन्होंने बताया, ‘गिरफ्तार किया गया आइसक्रीम विक्रेता 27 साल का कालुराम कर्बिया है। उसके पिता का नाम हज़ारे लाल कुर्बिया है। ये राजस्थान के रहने वाले हैं। कालुराम इस इलाके में नया आया है और लगभग 40 दिन पहले से अपनी दुकान लगा रहा है। मामले की जांच जारी है।’

pnn24.in

Recent Posts

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

45 mins ago

सांसद अखिलेश यादव ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर फिर उठाया राज्य सरकार से सवाल

सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…

57 mins ago

दिल्ली विधानसभा चुनावो के पहले इंडिया गठबंधन के दो घटक दल कांग्रेस और ‘आप’ आये आमने सामने

आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…

1 hour ago

संभल में जारी है बावड़ी की खुदाई सर्वे के लिए एएसआई की टीम पहुची खुदाई स्थल

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…

2 hours ago