UP

नवाबगंज, सोराव और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही के दरमियान मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

अबरार अहमद

प्रयागराज: प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के एसओजी तथा थाना नवाबगंज और सोराव के सयुक्त प्रयास में मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मसीद खाँ प्रतापगढ़ का निवासी है और मो0 दिलशाद प्रयागराज का निवासी है।

थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत श्रृंग्वेरपुर के पास हुई इस मुठभेड़ में बदमाशो के पास से पुलिस टीम को 02 अवैध देसी तमंचा, 08 कारतूस, 02 खोखा तथा 01 मोटर साइकिल बरामद हुई है। साथ ही दिलशाद की निशांदेही पर बिना नंबर प्लेट की लुटी हुई एक ट्रक बरामद हुई है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार श्रृंग्वेरपुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार 02 अभियुक्त चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल से भागने लगे जिस पर उपरोक्त संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही के दरमियान मसीद खाँ उपरोक्त के पैर में गोली लगी।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके द्वारा हॉइवे पर लूट, चोरी आदि की घटनाएं विगत कई महीनों से कारित की जा रही थी। मुठभेड़ में पुलिस टीम में प्र0नि0 धर्मेन्द्र कुमार दुबे, थाना नवाबगंज, प्र0नि0 सतीश सिंह, थाना सोरांव, उ0नि0 जयप्रकाश सिंह, माशूक अली, मनीष कुमार पाण्डेय, थाना नवाबगंज, प्रभारी एसओजी हेमेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 सिद्धार्थ शंकर राय, आनन्द बहादुर, देवेन्द्र प्रताप सिंह, अनुग्रह कुमार वर्मा, रविन्द्र यादव, का0 पीयूष पंकज चौहान, समीर प्रताप सिंह, मंजीत, करन, उमेश यादव, गोविन्द सेन और ऋषि कपूर शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

बुल्डोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया योगी सरकार को सुप्रीम फटकार, कहा ‘जिनके घर तोड़े उनको 10-10 लाख मुआवजा दे’

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में की गई तोड़-फोड़ (डिमोलिशन) पर उत्तर प्रदेश…

18 hours ago

कल सदन में पेश हो सकता है वक्फ संशोधन विधेयक, विपक्ष इंडिया गठबंधन ने किया बैठक और ज़ोरदार विरोध की किया तैयारी

ईदुल अमीन डेस्क: सरकार कल बुद्धवार को वक्फ संशोधन विधेयक सदन मने पेश कर सकती…

18 hours ago