तारिक़ आज़मी
डेस्क: टीवी पर सीरियल और क्रिकेट मैच को देखने को लेकर मिया बीबी के बीच बात इतनी बढ़ गई कि बीबी ने पति के सर पर बेलन से जमकर बैटिंग कर डाला। इसके बाद स्थानीय थाना इस पुरे मैच का थर्ड अम्पायर बना। आईपीएल मैच और सीरियल देखने के बीच मियां बीवी में जो बवाल हुआ वह बातो से शुरू होकर मार पीट तक पहुच गया। जिसमे बीवी ने सरेआम बेलन से पति की कुटाई कर दिया। ये वाक्या हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके का है।
शाम के समय पति आईपीएल मैच देखने लग जाता था। मैच खत्म होने तक सीरियल भी खत्म हो जाता है। पति एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में टीवी का रिमोट लेकर बैठ जाता है। पत्नी ने कई बार पति को मैच मोबाइल पर देखने के लिए कहा लेकिन उसने बता नहीं मानी इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। एक दिन दोनों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट हो गई, और नौबत यहां तक पहुँच गई कि गुस्सा और कुंठा से भरी बीवी ने बेलन से ही पति की जमकर कुटाई कर दी।
यहां तक कि मोहल्ले के कुछ लोग वहां अंपायर बनकर भी आए लेकिन बीवी ने किसी की नहीं सुनी और पति को कूट काट कर वो मायके चली गई। पिछले तीन महीनों से मायके में ही रह रही है। मायके आने के बाद लड़की ने मारपीट की बात अपने मां- बाप को बताई। और इसके बाद इलाके के थाने में मामला पहुँच गया। तब पुलिस ने इस मामले को थर्ड अंपायर यानी परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया, जहां डीआरएस के तहत दोनों के बीच एक समझौता भी हो गया।
काउंसलर डॉ0 अमित गौड ने बताया कि दोनों पति पत्नी को समझाया गया है। पति को बोला गया है कि शाम का मैच वह रिप्ले में देखे। शाम को पत्नी को सीरियल देखने दें। पति ने भी प्रॉमिस किया है कि सीरीयल के टाइम पर वह क्रिकेट नहीं देखेगा। दोनों इस बात से राजी हो गए है और उनके बीच समझौता हो गया।
आदिल अहमद डेस्क: चुनाव आयोग जल्द ही वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने…
आफताब फारुकी डेस्क: पूर्णिया पुलिस ने 23 साल की दीया नाम की महिला को गिरफ्तार…
ईदुल अमीन डेस्क: मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रानगर में कथित तौर पर विवाहिता…
मो0 कुमेल डेस्क: देहुली हत्याकांड में आज 4 दशक से ज्यादा के इंतजार के बाद…
मो0 कुमेल डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले में एक शख्स पर अपनी बेटी के गैंगरेप…
आफताब फारुकी डेस्क: गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर शराब के नशे में कार…