Varanasi

भेलूपुर पुलिस ने 5 किलो से अधिक गांजा बरामद कर किया कुल 4 अभियुक्तों को 3 अलग अलग जगहों से गिरफ्तार

शफी उस्मानी

वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के भेलूपुर पुलिस ने 3 अलग अलग जगहों पर नशे के खिलाफ धर पकड़ अभियान के तहत कुल 4 अभियुक्तों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर 5 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस सभी 4 अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभियुक्त नवल किशोर, छेदीलाल रस्तोगी, राकेश केशरी और रोहित खरवार है।

गिरफ्तारियो में पहली गिरफ़्तारी अभियुक्त नवल किशोर  पुत्र स्व महेन्द्र प्रसाद निवासी हाल पता दनीयालपुर, पिसोर, थाना शिवपुर कमि0 वाराणसी , स्थाई पता ग्रा0 बडका खैरा, थाना अकबरपुर, जिला नेवादा, बिहार उम्र करीब 52 वर्ष  की हुई। जिसको 1.050 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ मोतीझील शिवमन्दिर के पास  से पुलिस ने गिरफ्तार किया।

वही दूसरी गिरफ़्तारी अभियुक्त छेदीलाल रस्तोगी पुत्र स्व शंकर प्रसाद निवासी- म0नं0 सी0 114/60-40 जवाहर नगर, सोनिया, थाना सिगरा वाराणसी  उम्र  29 वर्ष  को 1.148 किलोग्राम अवैध गांजा  के साथ सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल बस स्टैण्ड कमच्छा के पास से गिरफ्तार किया गया।

वही तीसरी गिरफ़्तारी रोहित खरवार पुत्र राजू खरवार निवासी भदैनी, अस्सी थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी हालपता रामनगर चौराहा हनुमान मंदिर के पास थाना रामनगर कमि0 वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष  और राकेश केशरी पुत्र स्व0 रामलाल साहव निवासी ग्राम कर्मनाशा थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार हालपता रामनगर चौराहा हनुमान मंदिर के पास थाना रामनगर कमि0 वाराणसी उम्र लगभग 19 वर्ष को कुल 2.768 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ अस्सी नाला के पास से गिरफ्तार किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

बुल्डोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया योगी सरकार को सुप्रीम फटकार, कहा ‘जिनके घर तोड़े उनको 10-10 लाख मुआवजा दे’

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में की गई तोड़-फोड़ (डिमोलिशन) पर उत्तर प्रदेश…

20 hours ago

कल सदन में पेश हो सकता है वक्फ संशोधन विधेयक, विपक्ष इंडिया गठबंधन ने किया बैठक और ज़ोरदार विरोध की किया तैयारी

ईदुल अमीन डेस्क: सरकार कल बुद्धवार को वक्फ संशोधन विधेयक सदन मने पेश कर सकती…

20 hours ago