तारिक आज़मी
डेस्क: कांग्रेस ने बताया कि अब तक पार्टी की तरफ़ से चुनाव आयोग को 17 शिकायतें दी जा चुकी हैं। कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में मुसलमानों को निशाना बनाकर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के ख़िलाफ़ भी चुनाव आयोग से शिकायत की है।
कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की तरफ़ से लगाई गईं ये तस्वीरें सिर्फ़ धर्म की बातें करती हैं। कांग्रेस की तरफ़ से सूरत में बीजेपी के उम्मीदवार को निर्विरोध चुने जाने को लेकर भी चुनाव आयोग को शिकायत दी गई है। सूरत में कांग्रेस के उम्मीदवार का पर्चा निरस्त कर दिया गया है। आरोप है कि उम्मीदवार ने प्रस्तावकों के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद बाक़ी उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस ले लिए। ज़िला प्रशासन ने सोमवार को बीजेपी उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया।
कांग्रेस ने कहा है, ‘सबसे बड़ी बात- जितने भी बीजेपी के विपक्ष के नेता हैं, सब नामांकन वापस ले लेते हैं। ऐसे में सूरत के चुनाव को स्थगित करना चाहिए।’ कांग्रेस ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के ख़िलाफ़ भी चुनाव आयोग को शिकायत दी है। कांग्रेस ने कहा है, ‘न्यूज़ 18 चैनल के अमिश देवगन का एक प्रोग्राम भद्दा होने के साथ ही आपसी वैमनस्य, गैरक़ानूनी और धर्म-पंथ निरपेक्षता के विरुद्ध है, जिस पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है।’
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…
आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…
आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…