UP

सद्भावना एवं गौ संगोष्ठी में सामाजिक सद्भाव, समरसता सहित आपसी सम्बन्धों में पारदर्शिता बढ़ाने व गौरक्षण पर दिया गया बल

अनुपम राज

वाराणसी: सामाजिक सद्भाव, समरसता एवं आपसी सम्बन्धों में पारदर्शिता बढा़ने तथा गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बंद कराने हेतु, परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: शंकराचार्य जी महाराज का गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन का संकल्प पूर्ण हो भगवान उनको शक्ति प्रदान करें।इस मंगलकामना को लेकर आज काशी में राही टूरिष्ट बंग्लो सारनाथ में भट्टब्राह्मण महासभा काशी (पंजीकृत) संस्था द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में भारी संख्या में समाज के  सदस्यों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने इस संगोष्ठी में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

संगोष्ठी में अपना मत व्यक्त करते हुए भट्ट ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं बसन्त राय भट्ट ने कहा कि सनातनधर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती सनातन धर्म की मूल गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बंद कराने हेतु कृत संकल्पित होकर तप व संघर्ष कर रहे हैं। देवाधिदेव महादेव से हम समस्त लोग उनके कठोर संकल्प को पूर्ण करने हेतु प्रार्थना करते हैं। साथ ही समाज मे लोगों को अपने मन मे एक दूसरे के प्रति स्नेह भाव रखते हुए। पारदर्शिता व सुचितापूर्ण भाव के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा।

संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ हरिद्धार शर्मा ने कहा कि बिना गौ संरक्षण व संवर्धन के राष्ट्र में रामराज्य की स्थापना हो ही नही सकती।गौ रक्षार्थ सरकार को कठोर नियम बनाने होंगे। संगोष्ठी में मुख्य अथिति के रूप में डा. घनश्याम शर्मा जी विजिटिंग प्रोफेसर अमर कंटक विश्वविद्यालय व अजय राय अध्यक्ष लखनऊ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संरक्षक सदस्य, व्यवसायी भाई महेंद्र नाथ शर्मा इंजीनियर नन्द लाल राय विशेष आमंत्रित अथिति के रूप में अपने भूमिका का निर्वहन किया।

आगन्तुकों को आभार ज्ञापित संस्था के अध्यक्ष  पं बसन्त राय ने किया तथा सभा का संचालन डा. शेषनाथ राय ने किया। अतिथियों का स्वागत भाई अवधेश राय भट्ट ने किया। संगोष्ठी का प्रारम्भ सरस्वती वंदना व मंगलाचरण से हुआ। समस्त आयोजन में प्रमुख रूप से जगदीश शर्मा, पं देवनारायण भट्ट, डा. उमेश राय, शिवम कुमार राय, कृष्णा राय, विकास राय, संदेश राय, राजीव शर्मा, सुबास शर्मा, सभाजीत राय, सुभाष राय, विनय कुमार, राकेश भट्ट, पं विनोद एडवोकेट, पं विनोद शर्मा, पं भावेश, पं विजय नाथ सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

मस्जिदों में अकीकत के साथ अदा की गई अलविदा की नमाज,काली पट्टी बांधकर जताया वक्फ बोर्ड बिल के  संशोधन के खिलाफ विरोध

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…

23 hours ago

वाराणसी: नाजिम दुपट्टा हाउस के रोज़ा इफ्तार दावत में जुटे रोजदार, गंगा जमुनी तहजीब की नज़र आई निसाल

शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…

24 hours ago

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बरसी पर हुई फातिहा और दुआ

रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…

24 hours ago

कलयुगी बाप का जघन्य पाप: अपनी ही नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म करने वाले अनुराग को अदालत ने सुनाई 20 साल कैद-ए-बामशक्कत

शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…

2 days ago

बिहार विधानसभा चुनाव: दिल्ली में हुई बैठक के बाद स्थिति हुई साफ़, कांग्रेस और राजद मिल कर लड़ेगे बिहार में चुनाव

अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…

2 days ago