Crime

पति घर वाली के साथ जा रहा था कार से घुमने, रास्ते में मिल गई बाहर वाली, फिर हुई दोनों में जमकर ढिशुम ढिशुम और पति दूर खड़ा कहता रहा ‘मार इसे…मार इसे…!

मो0 कुमेल

डेस्क: पंजाब के अमृतसर के वेरका इलाके से वायरल वीडियो को हर कोई बड़ी हैरानी के साथ देख रहा है। लेकिन जब वीडियो देखने वालों को इस वीडियो में छुपी असली कहानी पता चली तो फिर लोग इसके ऊपर मौज भी लेने लगे। क्योंकि खुलासा हुआ कि ये दरअसल घरवाली और बाहरवाली के बीच की फाइट थी। घर वाली के साथ निकले पति को रास्ते में बाहरवाली मिल गई और फिर बाहर वाली और घर वाली के बीच जमकर ढिशुम ढिशुम को गई।

पंजाब के अमृतसर स्थित वेरका पर अमर और उनकी पत्नी अपनी कार से बाजार जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में उन्हें एक महिला दिखी जिसकी पहचान राजवंत कौर के तौर पर हुई। राजवंत को देखते ही पति ने कार रोकी और कार से उतरकर अमर की पत्नी ने उस महिला को पीटना शुरू कर दिया। सिर्फ पीटा ही नहीं बल्कि उस पर ईंट से हमला तक कर दिया।

मजे की बात ये है कि जिस वक़्त पत्नी अपनी सौतन पर हमले कर रही थी उसका पति वहीं दूर खड़ा तमाशा देख रहा था। लेकिन बाद में जब बाहरवाली महिला यानी राजवंत बुरी तरह से जख्मी हो गई तो लोगों ने बीच बचाव करके दोनों को अलग किया। राजवंत कौर के मुताबिक अमर भी बार-बार पत्नी को एक ही बात कह रहा था- मार इसे….. मार इसे….। पुलिस ने राजवंत कौर की शिकायत लेने के बाद अब छानबीन शुरू कर दी है।

राजवंत बुरी तरह से घायल हो गई थी। तब उसने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर अमर और उसकी पत्नी के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया। पीड़ित महिला के सिर के अलावा शरीर में कई जगह चोट लगी है।  पुलिस के सामने पीड़ित राजवंत कौर ने बताया, अमर मसीह नाम के शख्स के साथ वह 12 साल रिलेशन में रही, लेकिन पिछले 5 सालों से वे उससे दूर हो गया था।

आरोप है कि इसके बावजूद अमर उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। राजवंत कौर का इल्जाम है कि अमर ने ही उसके 15 साल के बेटे को नशे के दलदल में भी धकेल दिया। तंग आकर जनवरी में राजवंत ने अमर मसीह और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी थी। पुलिस में दी गई शिकायत की वजह से अमर और उसकी पत्नी बेहद खफा थे और उन दोनों ने एक बार उसे बंधक भी बनाकर रख लिया था। जैसे तैसे इनकी कैद से भागने के बाद वो धूपसड़ी गांव में रह रही थी।

pnn24.in

Recent Posts

नागपुर हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त फहीम खान के घर पर चला बुल्डोज़र, पढ़े क्या कहा प्रशासन ने

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले दिनों हुई हिंसा के मुख्य अभियुक्त के…

6 hours ago

कामेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी पर शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने किया कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़

सबा अंसारी डेस्क: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर…

11 hours ago