मो0 शरीफ
लखनऊ: कथावाचक की दूसरी पत्नी को अपनी सौतन कुछ इस तरह रास नही आ रही थी कि उसने चरणामृत में केमिकल मिला कर उसको पिला दिया ताकि उसकी मौत हो जाए। मगर कुदरत को मौत मंज़ूर नही थी। कथावाचक की पहली पत्नी को उल्टियां होना शुरू हो गई और इलाज के बाद उसकी जान बच गई। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर कथावाचक की दूसरी पत्नी के साथ साजिशकर्ता कथावाचक के चचेरे भाई, भौजाई और चाची को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का है।
जिसके वजह से घर पर भी माहौल ठीक नहीं रहता था। इसी कारण कथावाचक रामरूप तिवारी की दूसरी पत्नी तृषा ने अपनी सौतन माधुरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसके इस साजिश में उसका साथ देने के लिए उसने चचेरे देवर संदीप और उसकी पत्नी रुचि तथा चचिया सास गायत्री को भी अपने साथ मिला लिया। साजिश के मुताबिक चचेरे देवर संदीप ने पहली भाभी माधुरी को कॉल कर मिलने के लिए पीजीआई स्थित कालिंदी पार्क में बुलाया।
कालिंदी पार्क में संदीप और उसकी पत्नी रुचि तथा मां गायत्री भी मौजूद थीं। सभी लोग पार्क में बैठकर बात कर रहे थे, तभी इतने में एक महिला आई और प्रसाद कहकर चरणामृत देने लगी। कथा वाचक की पहली पत्नी माधुरी ने जैसे ही चरणामृत पिया, उसके कुछ ही मिनटों बाद उसकी तबीयत ख़राब होने लगी। वह बेहोश होने लगी। वहीं, मंसूबे को सफल देख संदीप अपनी पत्नी और मां संग मौके से रफूचक्कर हो गया। साथ में तृषा भी मौके से निकल गई।
लेकिन कुदरत को यह मंज़ूर नही था। माधुरी को आभास हो गया कि उसको चरणामृत में जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई है। जिसके बाद माधुरी ने ज़हर निकालने के लिए उल्टियां करना शुरू कर दिया। इस दौरान अर्धबेहोशी जैसी हालत में माधुरी ने अपने सगे जेठ को भी फोन कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे जेठ ने माधुरी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहा इलाज के बाद माधुरी अब स्वस्थ है। वही पीजीआई पुलिस ने मामला आईपीसी की धारा 307 और 120(बी) में दर्ज कर तृषा, गायत्री, संदीप और रूचि को गिरफ्तार कर लिया है।
ईदुल अमीन वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…