National

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दिया प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती, कहा ‘कल 12 बजे अपने सभी विधायको के साथ भाजपा दफ्तर आ रहा हु, जिसको जिसको जेल में डालना है डाल दीजिये’ बोली भाजपा ‘केजरीवाल का इमोशनल अत्याचार’

तारिक़ खान

डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बयान में कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है। आम आदमी पार्टी एक विचार है, जितने आम आदमी पार्टी नेताओं को जेल भेजा जाएगा, उससे अधिक नए नेता पैदा होंगे। उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुवे कहा है कि वह अपने सभी विधायको के साथ कल 12 बजे भाजपा दफ्तर पहुच रहे है।

कथित शराब घोटाला मामले में ज़मानत पर रिहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि ‘मैं कल दोपहर 12 बजे बीजेपी दफ़्तर पहुंच रहा हूं। मैं अपनी पार्टी के सभी नेताओं और विधायकों को लेकर कल दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहा हूं, आपको जिसे-जिसे जेल में डालना है डाल दीजिए।’

आज शनिवार शाम एक बयान जारी करते हुए केजरीवाल ने अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाई और दावा किया कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को ख़त्म करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘आप लोग देख रहो कि किस तरह से आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं ये लोग। एक के बाद एक ये लोग हमारी पार्टी के नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं।’

केजरीवाल ने कहा कि ‘इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया। राघव चड्ढा अभी-अभी लंदन से लौटे हैं, अब ये कह रहे हैं राघव चड्ढा को जेल में डालेंगे, थोड़े दिन में कह रहे हैं कि सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे, अतिशी को भी जेल में डालेंगे।’

केजरीवाल ने कहा, ‘मैं ये सोच रहा था कि ये हमें जेल में क्यों डालना चाहते हैं, कसूर ये है कि हमने दिल्ली में ग़रीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया, सरकारी स्कूल शानदार बनाए, ये नहीं बना सकते, इसलिए ये दिल्ली के सरकारी स्कूलों को रोकना चाहते हैं। हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक बनाए, सरकारी अस्पताल अच्छे बनाए, ये मोहल्ला क्लिनिक को, सरकारी अस्पतालों के काम को रोकना चाहते हैं।’

बताते चले कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ़्तार किया था। गिरफ़्तारी के 50 दिन बाद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों में प्रचार करने के लिए ज़मानत दी है। अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम ज़मानत दी गई है। उन्हें 2 जून को फिर से जेल जाना होगा।

भाजपा ने कहा ‘केजरीवाल का इमोशनल अत्याचार’

केजरीवाल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई इस चुनौती के बाद बीजेपी भी उन पर पलटवार कर रही है। बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। हालांकि, बिभव कुमार ने ख़ुद को निर्दोष बताया है।

केजरीवाल के एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा है, ‘पहले करेंगे भ्रष्टाचार, फिर उसके बाद करेंगे दुराचार और उसके बाद लगातार दुष्प्रचार और अब अरविंद केजरीवाल का इमोशनल अत्याचार। केजरीवाल को इमोशनल अत्याचार के बजाए स्पष्ट सवालों का स्पष्ट जवाब देना चाहिए।’

उन्होंने कहा, आज सवाल ये है कि बिभव कुमार, जिस पर इतने गंभीर आरोप हैं, उसे आप संरक्षण क्यों दे रहे थे। लखनऊ साथ ले गए, सीएम के एस्कॉर्ट में ले गए और वो पाया गया सीएम के आवास पर। संजय सिंह ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आप की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बिभव कुमार ने अभद्रता की है, वह सही था या 72 घंटे बाद जो यू-टर्न आपने लिया है वो सही है। आप क्यों डरे हुए हैं, क्या बिभव कुमार के पास आपके बारे में कुछ ऐसी जानकारियां हैं जिनसे आप डरे हुए हैं। जो रुख आप अपना रहे हैं, वो महिला विरोधी है।’

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

2 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago