Others States

मशहूर यु-ट्यूबर बाबी कटारिया ‘कबूतरबाज़ी’ के आरोप में हुआ गिरफ्तार

मो0 शरीफ

डेस्क: मशहूर यु-ट्यूबर बाबी कटारिया को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाबी पर कबूतरबाजी के आरोप में ऍफ़आईआर गुरुग्राम थाने में दर्ज है। गुरुग्राम के बजघेडा थाने में पुलिस ने आईपीसी 370 के तहत मामला दर्ज किया था। जिस क्रम में यह गिरफ़्तारी हुई है।

बोबी को नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर बंधक बनाकर साइबर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कटारिया पर उत्तर प्रदेश के दो युवकों से लाखों रुपये लेने और उन्हें लाओस भेजने का आरोप है, जहां उन्हें बंधक बनाकर चीनी कंपनी में काम कराया गया। वहां उन्हें पीटा गया, पासपोर्ट छीन लिया गया और उन्हें अमेरिकी लोगों पर साइबर धोखाधड़ी करने के लिए मजबूर किया गया। किसी तरह वह वहां से भागकर भारतीय दूतावास पहुंचा और वापस भारत आ गया।

पीड़ित युवकों का आरोप है कि करीब 150 भारतीयों को मानव तस्करी के जरिए इसी तरह कंपनी में लाया गया जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया। इनमें वे महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें बॉबी कटारिया जैसे दलालों ने नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी के जरिए भेजा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts