National

मिर्ज़ापुर की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने ‘इंडिया गठबंधन’ को घोर सांप्रदायिक और जातिवादी करार दिया

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को सांप्रदायिक और जातिवादी बताते हुवे कहा कि ‘इंडी गठबंधन वालों को देश अच्छी तरह से जान गया है। ये लोग घोर सांप्रदायिक हैं। ये लोग घोर जातिवादी हैं। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। जब भी इनकी सरकार बनती है तो ये इसके आधार पर ही फैसला लेते हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी देखिए यहां पर चुनाव हुए। हमारे यादव समाज के इतने होनहार लोग हैं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के लोगों को ही टिकट दिया, बाहर के एक को भी नहीं दिया। इतने दशकों तक देश ने बम धमाके झेले हैं। आतंकवाद ने सैकड़ों जीवन तबाह किए हैं। हमारे सपा वाले क्या करते थे। कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का 36 का आंकड़ा है। जो आतंकवादी पकड़े जाते थे उन्हें भी ये सपा वाले छोड़ देते थे।’

मोदी ने कहा कि ‘जो पुलिस अफसर इसमें आना कानी करता था, सपा सरकार पुलिस वाले को सस्पेंड कर देती थी, कि तुमने आतंकवादी को पकड़ा क्यों है, घर जाओ। मिर्जापुर को तो इन्होंने बदनाम करके रखा था। इन्होंने पूरे यूपी के पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन हो या जमीन, कब छिन जाए, कोई नहीं जानता था। सपा सरकार में माफिया को भी वोट बैंक के हिसाब से देखा जाता था। अब ऐसा नहीं है।’

उन्होंने कहा कि अब यहां हमारे योगी जी और उनकी पूरी सरकार मेरा जो स्वच्छता अभियान हैं, उसे बहादुरी से आगे बढ़ा रहे हैं। यहां बराबर सफाई चली है। सपा सरकार में पहले जनता थरथर कांपती थी। अब भाजपा सरकार में माफिया थरथर कांप रहा है।”

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ में वीआईपी कल्चर को लेकर वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उठाया सवाल, बोले भाजपा नेता ‘ममता बनर्जी का बयान आस्थाओ पर चोट

ईदुल अमीन डेस्क: प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…

20 hours ago

रणवीर इलाहबदिया की गिरफ़्तारी पर लगाया सुप्रीम कोर्ट ने रोक

आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ़्तारी से अंतरिम…

23 hours ago

कल संभालेगे ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त का पद

तारिक खान डेस्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार…

23 hours ago