Others States

अपने ऊपर हुवे हमले पर बोले कन्हैया कुमार ‘ए साहब, गुंडे मत भेजिए, हमारी रगों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का खून है, हम अग्रेजो से नही डरे तो अंग्रेजो के चापलूसों से भी नही डरेगे’

आदिल अहमद

डेस्क: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्टी ऑफ़िस के बाहर प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर पहले कुछ लोगों ने स्याही फेंकी और फिर उन्हें चांटा मारा। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी की काउंसलर छाया शर्मा की शिकायत के बाद जांच जारी है।

शुक्रवार देर शाम को हुई इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस घटना के बाद एक जनसभा में कन्हैया कुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है। एनएसयूआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कन्हैया कह रहे हैं, ‘ऐ साहब गुंडा मत भेजिए, हमने तो आपकी पुलिस देखी है आपकी जेल देखी है। हमारी रंगों में स्वतंत्रता सेनानियों का ख़ून बह रहा है, हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जब अंग्रेज़ों से नहीं डरे तो अंग्रेज़ के चापलूसों से क्या डरेंगे।

इस सम्बन्ध में हिन्दुस्तान टाइम्स ने अपनी खबर में लिखा है कि कन्हैया कुमार के दफ़्तर के व्यक्ति ने नाम न बताने की गुज़ारिश पर इसे बीजेपी नेता मनोज तिवारी की साज़िश क़रार दिया है। वहीं दिल्ली बीजेपी नेता नीलकांत बक्शी ने ये कहते हुए इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है कि वोटरों की सहानुभूति पाने के लिए कन्हैया कुमार ने जानबूझकर ख़ुद पर हमला करवाया।

कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने घटना की निंदा की है और लिखा है कि ‘बीजेपी ऐतिहासिक हार की तरफ़ बढ़ रही है इसलिए इस तरह की हिंसा पर उतर आई है।’ उन्होंने लिखा, ‘उन्हें पता होना चाहिए कि कन्हैया कुमार कांग्रेस का बब्बर शेर है जो इस तरह की घटिया घटनाओं से घबराने वाले नहीं है।’ कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने कन्हैया कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है कि ‘बीजेपी अपनी हार के डर से एक किसान परिवार के बेटे पर गुंडों को भेजकर हमले करवा रही है।’

वीडियो में कन्हैया कुमार कहते हैं, ‘ऐ साहब, गुंडा मत भेजिए। हमने तो आपकी पुलिस देखी है, आपका जेल देखा है। आपको जितनी कोशिश करनी है कर लीजिए। हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जब अंग्रेज़ से नहीं डरे तो अंग्रेज़ों के चापलूस से भी नहीं डरेंगे।’

pnn24.in

Recent Posts

लखनऊ: मंदिर के पास मिला बछड़े का कटा हुआ सर, पुलिस जुटी जांच में

मो0 कुमेल लखनऊ: मदेयगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार को गोवंश का कटा…

3 hours ago

आरटीआई में होने वाले संशोधनों के खिलाफ प्रेस क्लब के बाहर सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आदिल अहमद डेस्क: 21 मार्च को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में सामाजिक कार्यकर्ता…

3 hours ago

सांसद अफजाल अंसारी के घर ईद के पहले आई खुशियाँ, मुख़्तार अंसारी पुत्र विधायक अब्बास अंसारी जेल से रिहा

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के घर युसुफपुर मुहम्मदाबाद स्थित फाटक पर…

4 hours ago

गाजीपुर: गोलियों की तड़तडाहट से गूंजा खानपुर, दो युवको की गोली मार कर हत्या

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बगीचे में 4…

4 hours ago