शफी उस्मानी
डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कथित यौन उत्पीड़न मामले में जेडीएस नेता और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है। प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न, सैकड़ों सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साज़िश रचने के आरोप हैं। कई वीडियो वायरल होने के बीच प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी जाने की बात सामने आई है।
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं ने कर्नाटक सरकार पर इस मामले में देर से जांच करने पर सवाल उठाए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जैसे ही कई महिलाओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया तो वैसे ही राज्य सरकार ने जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया। पत्र में सीएम ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
इस बीच प्रज्वल रेवन्ना ने अपने वकीलों के जरिए एसआईटी को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वे फिलहाल बेंगलुरु में नहीं हैं। रेवन्ना ने एसआईटी के सामने पेश होने के लिए सात दिनों का वक्त बढ़ाने की मांग की है। एसआईटी ने मंगलवार, 30 अप्रैल को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर पेश होने के लिए कहा था। इस मामले की जांच के लिए गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को भेजी गई चिट्ठी में प्रज्वल रेवन्ना ने लिखा है, ‘मेरे क्लाइंट प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरु के बाहर यात्रा पर हैं और उन्हें नोटिस की जानकारी दे दी गई है। मेरे क्लाइंट को बेंगलुरु लौटने और नोटिस के अनुसार, आपके समक्ष पेश होने के लिए सात दिनों की मोहलत चाहिए।’
इस बीच प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना ने पत्रकारों को बताया कि वो एसआईटी के समक्ष पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे। हालांकि ये साफ़ नहीं है कि प्रज्वल रेवन्ना एसआईटी के समक्ष कब पेश होंगे। रेवन्ना परिवार के घर में खाना बनाने वाली एक महिला ने एचडी रेवन्ना पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और ये भी कहा है कि उनके बाद प्रज्वल रेवन्ना ने भी उनका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया था।
रेहान सिद्दीकी डेस्क: शनिवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की सड़कों पर लाखों लोग उमड़…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…
शफी उस्मानी डेस्क: असम के कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ‘ज़ारा दासगुप्ता' नाम का इस्तेमाल करने वाली…
फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…