Politics

पीएम मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा ‘गज़ा में रमजान के महीनो में बमबारी रुकवा दिया’, बोले ओवैसी आपको घेरा जाता है क्योकि आप ऐसी बाते करते है, आप चुनाव मुसलमानों से नफरत पर लड़ रहे हो’

शफी उस्मानी

डेस्क: पीएम मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रमज़ान के दौरान ग़ज़ा में बमबारी रुकवाने के विषय पर बात की थी। पीएम मोदी ने कहा, ‘ग़ज़ा में रमज़ान का महीना था। मेरे विशेष दूत को इसराइल भेजा। इसराइल के पीएम, राष्ट्रपति से मिलिए….! समझाइए इनको कि ग़ज़ा में बमबारी ना करें। उन्होंने पालन करने का भरपूर प्रयास किया। आख़िर में आकर दो तीन दिन लड़ाई हो गई। लेकिन मैंने विशेष दूत भेजा था।’

इस साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था कि ‘यहां तो आप मुझे मुसलमानों को लेकर घेर लेते हैं। लेकिन मोदी रमज़ान के महीने में ग़ज़ा में बम….! अब मैं इसकी पब्लिसिटी नहीं करता हूं। कई लोगों ने प्रयास किया होगा। मैंने भी प्रयास किया। भारत ने भी किया।’ अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के इस इंटरव्यू को शेयर करते हुए जमकर तंज़ कसे है।

https://x.com/asadowaisi/status/1791456851193700529

ओवैसी ने वीडियो शेयर करते हुवे लिखा है कि  ‘मोदी हर बार संयुक्त राष्ट्र में सीज़फायर के ख़िलाफ़ अनुपस्थित रहे। हैदराबाद से अदानी-एलबिट इसराइल को ड्रोन एक्सपोर्ट कर रही है। कुछ ही दिन पहले भारत से इसराइल 27 हज़ार टन विस्फोट शिप से भेजे जा रहे थे और स्पेन की सरकार ने उस शिप को स्पेन के पोर्ट में रुकने की इजाज़त नहीं दी थी।’ मुसलमानों के मुद्दे पर घेरने को लेकर ओवैसी ने कहा, ‘आपको घेरा जाता है क्योंकि आप ऐसी बातें करते हो। चुनाव मुसलमानों से नफ़रत पर लड़ रहे हो और आपको घेरा भी नहीं जाना चाहिए?’

ओवैसी ने कहा कि ‘इस चुनाव में मोदी ने अपनी कई दोस्तियों को ठुकरा दिया। पहले अपने यारों पर टैम्पू में काला धन वाला आरोप लगाया और अब अपने रोल-मॉडल नेतन्याहू को भी शर्मिंदा कर दिया। ये बताइए कि नेतन्याहू ने आपकी बात क्यों नहीं सुनी? हमें तो लगा था आपकी तमाम विदेशी नेताओं से बहुत क़रीबी दोस्ती है।’

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

8 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

8 hours ago