National

भाजपा नेता और कर्णाटक के पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा के खिलाफ नाबालिग बेटी का यौन उत्पीडन करने का आरोप लगाने वही महिला की हुई मौत, शिकायतकर्ती से मुलाकात की बात स्वीकार किया था येदुरप्पा ने

आफताब फारुकी

डेस्क: बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ नाबालिग बेटी के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला की बेंगलुरु के निजी अस्पताल में मौत हो गई है। 54 साल की थी और उसको सांस लेने में तकलीफ़ की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 14 मार्च को मृतका ने आरोप लगाया कि वो कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा के पास मदद मांगने गई थीं और उन्होंने उनकी (मृतका की) नाबालिग बेटी का कथित यौन उत्पीड़न किया।

आरोप के बाद येदियुरप्पा ने महिला से मिलने की पुष्टि की थी। लेकिन उन्होंने कहा था, ‘वो (मृतका) सामने खड़ी थीं और वो रो रही थीं। मैंने उन्हें पहले भी देखा है, लेकिन मेरी मुलाकात नहीं हुई। मैंने उन्हें मिलने के लिए बुलाया और बात की। मैंने पुलिस कमिश्नर को भी कॉल किया। लेकिन अचानक से उन्होंने (मृतका) ने मेरे ख़िलाफ़ आरोप लगाने शुरू कर दिए। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि किसी मदद करने के बदले आपको ऊपर आरोप लगाए जाएंगे। मैंने उन्हें कुछ पैसे भी दिए थे।’

इस मामले में नेनो अस्पताल के डॉक्टर जीआर मोहन ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि ‘हमने ऑक्सीजन मुहैया करवाने की सामान्य प्रक्रिया का पालन किया। लेकिन भर्ती होने के करीब़ एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई।’ डॉक्टर मोहन ने कहा है कि अस्पताल ने परिवार से पूछा है कि क्या वो एमएलसी फाइल करना चाहते हैं। लेकिन परिवार ने इससे इंकार किया। ममता सिंह किडनी और फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं।

मृतका ने आरोप लगाया था कि उन्होंने जब दो फरवरी, 2024 को बीएस येदियुरप्पा से मुलाक़ात की, तब उन्होंने उनकी नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न किया था। बीएस येदियुरप्पा पर पॉक्सो की धारा 8 और आईपीसी की धारा 354 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। मृतका ने वकील एस बालन से आज शाम को मुलाकात करने के लिए वक्त लिया था।

एस बालन ने मीडिया को बताया है कि ‘उन्होंने (मृतका मुवक्किल) ने शनिवार को मिलने का वक्त लिया था। उनका कहना था कि उनके वकील ठीक से केस हैंडल नहीं कर रहे हैं। मैंने उन्हें आज आने के लिए कहा था। लेकिन अभी मालूम चला कि रविवार रात उनका निधन हो गया।’

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

20 hours ago

महाराष्ट्र के मंत्री ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’, विपक्ष हुआ सरकार पर हमलावर

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे ने…

22 hours ago

सम्भल हिंसा में मृतकों के परिजनों को सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया 5-5 लाख की सहायता राशि

आदिल अहमद डेस्क: समाजवादी पार्टी के विधायकों और सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को…

1 day ago