तारिक़ खान
डेस्क: एत्माद्दौला थाना के प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्र पर एक ट्रेनी महिला दारोगा ने गंभीर आरोप लगाए थे। महिला दारोगा ने आगरा कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि थाना प्रभारी उसकी ओर बुरी नजर रखता है। उसने बताया कि होली के दिन उसे जबरदस्ती थाने में बैठाए रखा और फिर अचानक पकड़ लिया। वह उसे जबरन किस करने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो रिपोर्ट दर्ज करवा दूंगा।
महिला ट्रेनी दरोगा ने आरोप लगाया कि थानेदार ने उसकी शादी नहीं होने देने के लिए भी दबाव डाला। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ट्रेनी महिला दारोगा की शिकायत पर थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्र और सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। जांच में दोनों को दोषी पाया गया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
महिला दारोगा की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा को जांच सौंपी है। पुलिस कमिश्नर ने दोषी पाए जाने पर दंडित करने के आदेश दिए हैं। संभावना है कि थाना प्रभारी पर केस भी दर्ज हो सकता है। मामले में जाँच रिपोर्ट कल तक आने की संभावना है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…