तारिक़ खान
निर्वाचित प्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने यौन शोषण की शिकार महिला के अपहरण के मामले में एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। भवानी रेवन्ना को हाउस हेल्प के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए एसआईटी ने नोटिस भेजा गया था। हाउस हेल्प ने एचडी रेवन्ना पर यौन शोषण करने और प्रज्वल रेवन्ना पर रेप करने का आरोप लगाया है।
वही दूसरी तरफ गुरुवार की रात ही प्रज्वल रेवन्ना को जैसे ही जर्मनी के भारत पहुंचे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें 6 जून तक एसआईटी की कस्टडी में भेजा गया है। एसआईटी ने उनकी 14 दिन की हिरासत मांगी थी। लेकिन प्रज्वल रेवन्ना के वकील ने कहा कि एक दिन की हिरासत पर्याप्त होगी क्योंकि जांच का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है। हालांकि कोर्ट ने उन्हें छह दिन की हिरासत में भेजा है।
मीडिया ट्रायल पर रोक हेतु रेवन्ना ने दाखिल किया अर्जी
गुरुवार रात गिरफ़्तार हुए प्रज्वल रेवन्ना ने कोर्ट से मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है। शुक्रवार की सुबह मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। प्रज्वल ने अपने वकीलों से कहा कि वो गठित की गई एसआईटी के साथ सहयोग कर रहे हैं। बेंगलुरु में सीआईडी मुख्यालय पर मौजूद उनके वकील अरुन जी। ने बताया, ‘उन्होंने कहा कि वो सहयोग करेंगे लेकिन मीडिया ट्रायल नहीं चाहते हैं।’
उन्होंने कहा,’प्रज्वल जांच में सहयोग के लिए ही आगे आए हैं। मीडिया से उनकी अपील है कि मीडिया ट्रायल न हो।’ गुरुवार की रात जैसे ही प्रज्वल रेवन्ना एयरपोर्ट पहुंचे उन्हें एसआईटी की पांच सदस्यीय टीम ने गिरफ़्तार कर लिया। एसआईटी की टीम में सभी महिला सदस्य थीं। शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले प्रज्वल रेवन्ना का मेडिकल कराया। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वरा ने कहा कि उन्होंने ज़मानत के लिए आवेदन किया है। क़ानून अपना काम करेगा।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…