Crime

धनराज को था अपनी पत्नी के चरित्र पर शक, पत्नी के मोबाइल पर अनजान नंबर से आई मिस्डकॉल, पति ने कर दिया पत्नी की हत्या और लाश टांग दिया पेड़ पर

फारुख हुसैन

डेस्क: राजस्थान के उदयपुर में एक पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल में अनजान शख्स की मिस कॉल देखकर इतना गुस्सा हुआ कि उनसे अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। बाद में पत्नी के शव को पेड़ पर लटका दिया और गांव वालों समेत पुलिस के सामने हत्या की आशंका जताता रहा। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि फलासिया के गोदावाड़ा निवासी धनराज ननोमा ने फलासिया थाने में रिपोर्ट दी थी।

हत्यारोपी पति ने सूचना दी कि 24 मई को उसकी पत्नी मांगीबाई के बीच आपसी मनमुटाव हुआ था। जिसके बाद वह रात में बिना बताए कहीं चली गई। आसपास तलाश भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच 26 मई को किसी ने सूचना दी कि जंगल में पेड़ पर किसी महिला की लाश लटकी है। वहां जाकर देखा तो वह लाश 28 साल की मांगीबाई की ही थी। पति ने पुलिस को बताया कि किसी किसी ने पत्नी की हत्या कर लाश को पेड़ पर लटका दिया।

इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति धनराज की गतिविधियां संदिग्ध दिखीं। 6 दिन तक कड़ी से कड़ी जोड़कर जब पुलिस ने पति पर नजर रखकर उसे मनोवैज्ञानिक तरीके पूछताछ की तो वो टूट गया। इसके बाद उसने पत्नी की हत्या की पूरी कहानी बयान कर दी। आरोपी पति ने बताया की शादी 2013 मे हुई थी। दरअसल आरोपी पति ने पूछताछ में बताया की एक रोज़ पत्नी का मोबाइल फोन पति के हाथ लग गया। पत्नी की मोबाइल कॉल लिस्ट में एक अनजान नंबर से कई मिस कॉल पड़े थे।

ये देखकर पति ने पत्नी से सवाल किए। पत्नी कोई जवाब नहीं दे पा रही थी। झगड़े के बाद रात करीब 12 बजे धनराज ने देखा तो पत्नी घर पर नहीं थी। धनराज ने तलाश की तो घर के आस पास नजर नहीं आई। अगले दिन सुबह धनराज जंगल में तलाश करने गया तो पत्नी जंगल मे बैठी थी। वहां पर इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और फिर धनराज ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका कर घर चला गया। पति ने कहा कि पत्नी के चरित्र पर शक था इसलिये गुस्से में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने धनराज को गिरफ्तार कर लिया है।

pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

18 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

19 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

20 hours ago