ईदुल अमीन
डेस्क: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है। इसी को लेकर सभी पार्टी (इंडिया गठबंधन की) ने विरोध दर्ज करवाया है और विरोध प्रदर्शन किया है। इंडिया गठबंधन के सांसद 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान संविधान की कॉपी लेकर संसद में पहुंचे और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले अपने संबोधन में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाए जाने का भी ज़िक्र किया। इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘100 बार यही बात करेंगे। इमरजेंसी के 50 साल हो गए। आपने (पीएम मोदी) तो अघोषित आपातकाल लगा रखा है। हर बार वही बातें दोहरा कर आप कितने दिन हुकूमत चलाना चाहते हैं।’
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया
इंडिया गठबंधन के सांसद संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे हैं। टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम बीजेपी के संविधान को खत्म करने की कोशिशों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’ इंडिया गठबंधन की ओर से किए गए प्रदर्शन में सदन में कांग्रेस दल की नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया।
आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी नवनिवार्चित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं।
आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…
अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…