मो0 कुमेल
लखनऊ: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कहा है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणासी से चुनाव लड़ती तो नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाते। राहुल गांधी ने प्रियंका की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, ‘अगर ये वाराणासी से लड़ जाती तो नरेंद्र मोदी भी चुनाव हार जाते।’
राहुल ने कहा, ‘जनता समझ गई कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी भारत के संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं और इसलिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया। प्रधानमंत्री खुलकर हिंसा और नफ़रत की राजनीति कर रहे थे। ये हिंदुस्तान की संस्कृति और धर्मों के ख़िलाफ़ है। उत्तर प्रदेश की जनता ने नफ़रत के ख़िलाफ़, हिंसा के ख़िलाफ़, अहंकार के ख़िलाफ़ दबाकर वोट दिया है।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘ये अयोध्या की सीट हार गए। राम मंदिर बनाया, उसमें उद्घाटन में एक ग़रीब व्यक्ति आपने नहीं देखा होगा, एक किसान नहीं था, एक मज़दूर, दलित नहीं था। आदिवासी राष्ट्रपति से कहते हैं कि तुम यहां नहीं आ सकतीं। वहां अदानी-अंबानी खड़े थे, क्रिकेट की टीमें खड़ी थीं। जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है।’ राहुल ने कहा, “सिर्फ अयोध्या में नहीं, वाराणासी में जान बचाकर निकले हैं प्रधानमंत्री, मैं आपको कहता हूं, और बहन से कह रहा हूं, अगर ये लड़ जाती वाराणासी में, तो आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन लाख वोटों से वाराणासी का चुनाव हार जाते। मैं ये बात अहंकार से नहीं कह रहा हूं, मैं ये कह रहा हूं क्योंकि हिंदुस्तान की जनता ने प्रधानमंत्री को संदेश दिया है कि हम आपकी राजनीति के, नफ़रत के, हिंसा के ख़िलाफ़ हैं, हम मोहब्बत और प्रगति चाहते हैं।’
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…