आदिल अहमद
डेस्क: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल (गुरु तेग बहादुर अस्पताल) में पेट के संक्रमण का इलाज करा रहे एक 32 साल के मरीज़ की वार्ड में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार दोपहर की है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है।
गोली मारने के बाद तीनों वहां से फ़रार हो गए। अभी तक उनकी पहचान और गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। इस हत्याकांड के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला करते हुए दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है। आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना की आलोचना करते हुए कहा है कि दिल्ली में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जब से उन्होंने प्रशासन संभाला है हालात लगातार खराब हुए हैं।
पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बीजेपी ने दिल्ली को बर्बाद करने का संकल्प ले लिया है। देश की राजधानी में कहीं गैंगवार हो रहा है कहीं बलात्कार और नृशंस हत्या, अब तो अस्पताल भी सुरक्षित नहीं। जीटीबी में रियाज़ुद्दीन की हत्या मोदी के क़ानून व्यवस्था की कलई खोलता है। आप से नफ़रत के चक्कर में दिल्ली को बर्बाद न करो मोदी जी।’
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…