Crime

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीज़ की वार्ड में घुस कर गोली मार हत्या, एलजी वीके सक्सेना की आलोचना करते हुवे आप सासद संजय सिंह ने कहा ‘ये हत्याकांड मोदी के कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा’

आदिल अहमद

डेस्क: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल (गुरु तेग बहादुर अस्पताल) में पेट के संक्रमण का इलाज करा रहे एक 32 साल के मरीज़ की वार्ड में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार दोपहर की है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने मृतक की पहचान मोहम्मद रियाज़ुद्दीन के तौर पर की है, जो खजूरी खास के रहने वाले थे और डेंटल क्लीनिक चलाते थे। वो जीटीबी के वार्ड नंबर 24 में भर्ती थे। जिस समय उन्हें गोली मारी गई उस वक़्त उनकी बहन वहीं मौजूद थीं। उनके साथ एक मेडिकल अटेंडेंट भी था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने रियाज़ुद्दीन पर एक साथ कई गोलियां दागी थीं। हमलावर के साथ दो और लोग थे।

गोली मारने के बाद तीनों वहां से फ़रार हो गए। अभी तक उनकी पहचान और गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। इस हत्याकांड के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला करते हुए दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है। आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना की आलोचना करते हुए कहा है कि दिल्ली में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जब से उन्होंने प्रशासन संभाला है हालात लगातार खराब हुए हैं।

पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बीजेपी ने दिल्ली को बर्बाद करने का संकल्प ले लिया है। देश की राजधानी में कहीं गैंगवार हो रहा है कहीं बलात्कार और नृशंस हत्या, अब तो अस्पताल भी सुरक्षित नहीं। जीटीबी में रियाज़ुद्दीन की हत्या मोदी के क़ानून व्यवस्था की कलई खोलता है। आप से नफ़रत के चक्कर में दिल्ली को बर्बाद न करो मोदी जी।’

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

19 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

20 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

20 hours ago