प्रमोद कुमार
डेस्क: स्कूल हो या मदरसा शिक्षा के मंदिर है तो उर्दू में तालीम का मरकज़। ऐसी जगहों पर भी अश्लीलता करने वालो की हरकते अक्सर समाज को शर्मसार कर देती है। कौशाम्बी में एक प्रिंसिपल के द्वारा छात्रा के साथ दुराचार का वीडियो वायरल हुआ, तो वही जौनपुर के एक कान्वेंट स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षिका के आलिंगन और चुम्बन का वीडियो वायरल हुआ। इसी के साथ एक पुराना प्रतीत होता वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसको देखने से वह पुराना लगता है और किसी मदरसे के होने का दावा किया रहा है।
यही वीडियो 2 जून 2023 यानि पिछले साल भी एक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया था। ये पोस्ट यूपी के महाराजगंज से चलाए जा रहे एफबी अकाउंट मूवी मसाला से पोस्ट किया गया था। अभी तक ये साफ नही हो सका है कि आखिर ये वीडियो कहां का है। इसे कब रिकार्ड किया गया। दरअसल ये वीडियो https://x.com/ManojSh28986262 के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
जिसमें वीडियो के साथ लिखा गया है कि: “ये दोनों वीडियो कलयुगी शिक्षकों के बताय जा रहा हैं !! एक वीडियो में मदरसा का मौलाना अपने विद्यार्थी छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहा है !! वही दूसरे वीडियो प्रधानाचार्य का है जो शिक्षिका से अश्लील हरकत कर रहा है !! दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है!
दरअसल वीडियो ट्विट कने वाले शख्स ने दो वीडियो साथ में पोस्ट किए हैं। जिनमें से एक जौनपुर का है। जी हां ऐसा ही मामला यूपी के जौनपुर से सामने आया है। जहां पर एक स्कूल के प्रिंसिपल रूम में टीचर जी और प्रिंसिपल सर जाते हैं और बस दोनों एक दूसरे से ऐसे चिपक जाते हैं कि बीच में से हवा भी नहीं घुस पाती। ऐसा लग रहा है जैसे प्रिंसिपल सर और टीचर मैडम बहुत दिनों से इस रोमांस के लिए तड़प रहे हों।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…